12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में पहुंचें राम-लक्ष्मण, ‘शूर्पणखा’ को नहीं मिला न्योता? कांग्रेस से खास कनेक्‍शन; 36 साल बाद ये हो गया हाल

Ram Mandir inauguration: अयोध्या राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे के कई बड़े दिग्गज सितारे शामिल होंगे। इससे पहले अयोध्या नगरी में टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण पहुंच गए हैं।

3 min read
Google source verification
ramanand_sagar_ramayan_surpanakha_renu_khanolkar.jpg

रेणु धारीवाल ने 22 साल की उम्र में शूर्पणखा का रोल प्ले किया था। अब वह 59 साल की हो चुकी हैं। और अब उम्र के साथ उनका लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है।

Ram Mandir 22 जनवरी 2024 को होने वाले भव्य आयोजन की तैयारियां श्री राम की नगरी में चल रही हैं। इस बीच रामायण सीरियल के राम सीता और लक्ष्मण भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही 'रामायण' के किरदारों की चर्चा फिर होने लगी है। उसी में एक फेमस किरदार है-शूर्पणखा।

रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' की शूर्पणखा का रोल एक्ट्रेस रेनू धारीवाल यानी रेनू खानोलकर ने निभाया था। इस शो के बाद रेनू धारीवाल ने किसी और सीरियल में काम नहीं किया। ऐसे में आइए जानते हैं कि 36 साल बाद रेणु धारीवाल अब कहां हैं और क्या कर रही हैं? क्या उन्हें भी न्योता अयोध्या में आने के लिए मिला है।

यह भी पढ़ें: Salaar OTT Release: आ गई डेट, Prabhas की 'सालार' गर्दा उड़ाने को तैयार; जानें ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज

काफी बदल गई हैं रामानंद सागर की 'शूर्पणखा'
रेणु धारीवाल ने 22 साल की उम्र में शूर्पणखा का रोल प्ले किया था। अब वह 59 साल की हो चुकी हैं। और अब उम्र के साथ उनका लुक भी पूरी तरह से बदल चुका है। वहीं रेणु धारीवाल शादी के बाद अब रेणु खानोलकर बन गई हैं। उनका का एक 23 साल का बेटा भी है। रामायण में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल और माता सीता के किरदार को दीपिका चिखलिया ने निभाया था, जिन्हें आज भी पूरे भारत के लोग नमन करते हैं। वहीं, रामायण में शूर्पनखा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रेनू धारीवाल को भी लोग आज भूल नहीं पाए हैं।

एक्टिंग छोड़ कांग्रेस में हुईं शामिल
बता दें की रामायण में शूर्पणखा का रोल कर घर - घर टीवी सीरी रामायण में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल और माता सीता के किरदार को दीपिका चिखलिया ने निभाया था, जिन्हें आज भी पूरे भारत के लोग नमन करते हैं। वहीं, रामायण में शूर्पनखा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस रेनू धारीवाल को भी लोग आज भूल नहीं पाए हैं। रेणु एक्टिंग से दूर हो गई। इसके बाद रेणु ने राजनीति के मैदान में रख दिया था। फिलहाल वो कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ी हैं। रेणु लाइमलाइट से दूर मुंबई में अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में अपने पति और बेटे के साथ रहती हैं।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 'लक्ष्मण' को नहीं मिला न्योता, हो गए क्रोधित; जानें फिर क्या हुआ...

अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले कलाकरों के बारे में जितनी सूचना अब तक गूगल पर है उस आधार पर अभी रेणु को न्योता देने या प्राप्‍त करने की कोई सूचना नहीं है। न ही उन्होंने कोई इस पर बयान दिया है। अभी तक जो कलाकारों को न्योता मिला है उसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, दीपिका चिखलिया, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, रणदीप हुडा और अन्य जैसे बड़े सितारों को आमंत्रित किया गया है। टीवी के राम-सीता यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को भी इस कार्यक्रम के लिए खासतौर पर बुलाया गया है। हां ये जरुर है कि राम मंदिर निर्माण के साथ ही रामायण के किरदारों की चर्चा एक बार फिर और तेज हो गई है।

1987 से 1988 तक चलने वाली टीवी सीरीज ‘रामायण (Ramayan)’ आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है। खासकर कोविड के दौरान लॉकडाउन में जब इस शो का दोबारा टीवी पर प्रसारण हुआ था, तो इसकी पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई। आज भी आए दिन इस शो से जुड़े कई किस्से सामने आते रहते हैं। वहीं, इस शो में प्रभु राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) को लोगों ने भगवान का ही दर्जा दे दिया था, इस बात को खुद अरुण कई बार बता चुके हैं। अयोध्या में अरुण गोविल को खूब सारा प्यार मिल रहा है।