
रामानंद सागर की 'रामायण' में राम का रोल निभाने वाले फेमस अरुण गोविल 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। 12 जनवरी 1960 को मेरठ में जन्मे अरुण ने इंडियन एक्ट्रेस श्रीलेखा से शादी की। दोनों के 2 बच्चे एक बेटा अमल गोविल और बेटी सोनिका गोविल। अरुण की बेटी सोनिका दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। आज हम आपको सोनिका की कई खूबसूरत तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं।

सोनिका मुंबई के 'माइंड शेयर' कंपनी में बतौर प्लानिंग एग्जीक्यूटिव जॉब कर रही हैं।

सोनिका ने 'University of Westminster' से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में अपनी पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री पूरी की है।

सोनिका ट्विटर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

सोनिका अपने पिता से बेहद प्यार करती हैं।