18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामानंद सागर की रामायण 3 जुलाई से टीवी पर फिर होगी प्रसारित, आदिपुरुष आलोचना के बाद आया फैसला

Ramanand Sagar Ramayan: आदिपुरुष फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में चल रही है। इसे देखते हुए shemaroo.tv ने घोषणा की है कि चैनल पर पौराणिक शो रामायण 3 जुलाई से प्रसारित होना शुरू होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Ramanand Sagar Ramayan

रामानंद सागर की रामायण फिर होगी प्रसारित

Ramanand Sagar Ramayan: आदिपुरुष फिल्म के खराब प्रदर्शन के चलते लोगों की रुचि रामानंद सागर के लोकप्रिय हिंदी टीवी शो रामायण की तरफ बढ़ी है। जिसको देखते हुए शेमारू टीवी ने घोषणा की है कि चैनल पर पौराणिक शो 3 जुलाई से प्रसारित होना शुरू होगा। 80 के दशक के टीवी शो में अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने क्रमशः राम और सीता की मुख्य भूमिकाएँ निभाईं, जबकि सुनील लाहिड़ी ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई।

रामानंद सागर के बेटे ने उठाए आदिपुरुष पर सवाल
आदिपुरुष फिल्म देखने के बाद रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने सवाल किया कि सह-लेखक मनोज मुंतशिर ने 'ऐसे संवादों की कल्पना' कैसे की। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, ''मनोज मुंतशिर हिंदू धर्म के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने फिल्म में ऐसे संवादों की कल्पना कैसे की। यह गलतफहमी हो सकती है कि युवा पीढ़ी इसे पसंद करेगी। लेकिन आप दर्शकों के साथ ऐसा नहीं कर सकते। यह मत कहो कि यह वाल्मिकी रामायण पर आधारित है, इसे कोई और नाम दो। इसे एक फंतासी फिल्म बनाएं। लेकिन अगर आप रामायण बना रहे हैं तो भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकते। लोग इसे भक्तिभाव से देखते हैं।”