13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामायण के ‘राम’ का छलका दर्द, कहा- आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया

हाल ही में रामायण में भगवान राम का किरदान निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपना दर्द बयां किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Apr 25, 2020

arun_govil_tweet.png

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) का दोबारा प्रसारण किया गया। दर्शकों ने इसे उतना ही प्यार दिया, जितना 80 के दशक में दिया था। आज जब रामायण का दोबारा प्रसारण हो रहा है तो इसके चर्चे हर जगह हो रहे हैं। साथ ही इसमें भगवान का किरदार निभाने वाले एक्टर्स भी फिर से चर्चा में आ गए हैं। आए दिन इनसे जुड़ी खबरें वायरल होती रहती हैं। अब हाल ही में रामायण में भगवान राम का किरदान निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपना दर्द बयां किया है।

दरअसल, रामायण में अरुण गोविल की एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है। लेकिन उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनके मुताबिक, अभिनय में इतने साल देने के बावजूद आजतक उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला।

अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए लिखा- चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूँ, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया। अरुण गोविल का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

आपको बता दें कि लॉकडाउन को देखते हुए रामायण सहित कई पुराने सीरियल्स को दोबारा प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें महाभारत भी शामिल है। लेकिन टीआरपी के मामले में रामायण ने सबको पछाड़ा हुआ है। रामानंद सागर द्वारा निर्देशित यह सीरियल साल 1987 में आया था। भगवान राम के किरदार में अरुण गोविल और माता सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) को दर्शकों ने काफी प्यार दिया।