27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रामायण’ के शूट के दौरान कुत्ते ने नहीं होने दिया एक बार में राम-सीता का मिलन, खुद लक्ष्मण ने बताया, वीडियो वायरल

रामानंद सागर की 'रामायण': जब शूट हुआ राम-सीता का मिलन, एक कुत्ते ने कराए....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 09, 2020

Sunil Lahri aka Laxman

Sunil Lahri aka Laxman

रामानंद सागर की 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी लॉकडाउन के बीच शूटिंग के दौरान खूब किस्से शेयर कर रहे हैं। हाल ही उन्होंने एक ट्वीट में बताया था कि 'रामायण' के चौथे एपिसोड की शूटिंग के दौरान क्या-क्या हुआ। सुनील लहरी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह बता रहे हैं कि जब हम जनक महाराज को नमन करके उनके आगे सिर झुकाते थे तो मेरा मुकुट बार-बार गिर जाता था।

उन्होंने बताया कि इस मुश्किल सीन को शूट करने के लिए उनके मुकुट में पैकिंंग लगाई गई जिससे वो टाइट हो जाए तो बार-बार नहीं गिरे। इसके बाद ही वो सीन शूट किया गया। सुनील लहरी ने एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया, जब हम बगीचे में राम और सीता के मिलन का सीन शूट कर रहे थे तो ना जाने एक कुत्ता वहां बार-बार आ जाता जिससे ये सीन खराब हो जाता था। कई बार ऐसा हुआ तो आसपास कुछ लोगों को खड़ा कर इस सीन को शूट किया गया। लेकिन उस कुत्ते ने स्टार्स को कई रीटेक लेने पर मजबूर कर दिया था।

कलाकार को की गुदगुदी तो शूट हुआ सीन
लहरी ने बताया कि चौथे एपिसोड में शूटिंग के दौरान जब उन्हें विश्वामित्र जी के पैर दबाने थे तो विश्वामित्र का किरदार निभाने वाले कलाकार को मजा आ रहा था और वे बहुत समय ले रहे थे। इस पर सुनील ने उनके पैर में तलवे में गुदगुदी करना शुरू कर दिया ताकि वो ज्यादा समय ना ले और शूट समय पर पूरा हो सके। सुनील लहरी ने बताया कि वो पांचवे एपिसोड के बारे में भी बताएंगे क्योंकि पांचवे एपिसोड की शूटिंग के बाद उनके साथ एक बहुत बड़ा एक्सिडेंट होते होते बचा था।