27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक श्राप के कारण भगवान राम को बिछुड़ना पड़ा था सीता से, मिला था 14 वर्ष का वनवास, जानिए पूरी कहानी

मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम ने जीवन में कई कष्ट भोगे। ऐसा उन्हें एक ऋषि के श्राप के कारण सहना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
Ramayan

Ramayan

लॉकडाउन में रामानंद सागर की 'रामायण' सबसे बड़ी एंटेरटेनर बनी है। हाल ही एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पौराणिक शो ने टीआरपी के रेकॉर्ड तोड़ दिए और दूरदर्शन को फिर से नंबर 1 पर पहुंचा दिया। बता दें कि मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम ने जीवन में कई कष्ट भोगे। ऐसा उन्हें एक ऋषि के श्राप के कारण सहना पड़ा।

रामानंद सागर की 'रामायण' में बताया गया है कि भगवान विष्णु को भृगु ऋषि के श्राप के कारण ही राम के रूप में पृथ्वी पर अवतार लेना पड़ा था। श्राप के कारण ही उन्हें मानव रूप में कष्ट भी सहने पड़े और पत्नी वियोग भी।

शो में बताया गया कि देवासुर संग्राम के दौरान असुरों ने भृगु ऋषि की पत्नी के पास शरण ली थी। ऐसे में भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से भृगु ऋषि की पत्नी का सिर काट दिया था। तब ऋषि ने उन्हें श्राप दिया कि आपको मृत्युलोक (पृथ्वी) पर अवतार लेना पड़ेगा और कई वर्षों तक पत्नी वियोग सहना पड़ेगा। ऋषि के श्राप के कारण ही श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास और पत्नी वियोग हुआ था।