
Deepika Chikhalia shared her honeymoon photo
नई दिल्ली। रामायण (Ramayan) में सीता के किरदार से हर घरों में बसने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) शादी के बाद से भले ही लाइमलाइट की दुनिया से दूर हो चुकी हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने रामायण से जुड़े किस्से कहानियों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन इन दिनों इनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जो काफी वायरल हो रही है। हाल ही में दीपिका (dipika chikhalia honeymoon photo) ने अपनी हनीमून की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। शादी की तस्वीरो में दीपिका काफी खूबसूरत नजर आ रहीं है।
View this post on InstagramA post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on
दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia share photo)ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वो अपने पति हेमंत टोपीवाला के साथ बर्फ से ढके पहाड़ों पर सैर करते नजर आ रही हैं। दोनों की ये बेहद खूबसूरत तसवीर है।
View this post on InstagramA post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on
एक्ट्रेस (Dipika Chikhlia Shares Throwback Pic) ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह शादी (हनीमून) के बाद मेरी छुट्टी की एक तस्वीर है। हम स्विट्जरलैंड की यात्रा पर गए थे। जब मेरे पति ने मुझसे पूछा कि तुम कहां जाना चाहोगी तो मैंने बिना समय लिए स्विट्जरलैंड का नाम किया, क्योंकि मुझे हमेशा से ये शहर सपनों का शहर लगा है'।'
एक्ट्रेस ने बताया, शादी और रिसेप्शन के दो दिनों के बाद हम स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो गए। इस तस्वीर के बारे में दीपिका चिखलिया ने बताया कि यह तस्वीर स्विट्जरलैंड के सेंट मोरित्ज की है.
(Dipika Chikhlia instagram Pic) इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरो को शेयर करते हुए दीपिका चिखलिया ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'मैं सोच रही थी कि मै आपको बता दूं कि मैं अपने रियल राम से कैसे मिली, मैं अपने रियल लाइफ के राम से एक एड की शूटिंग के दौरान मिली थी।
View this post on InstagramA post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on
दीपिका ने आगे लिखा, 'सिर्फ 2 घंटे की मुलाकात में ही हम लोग एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। और दोनो ने अपने-अपने घर जाकर बता दिया कि हमने अपने लिए लाइफ पार्टनर ढूंढ लिया है।29 जनवरी को मेरे जन्मदिन पर हमारा रोका हुआ। इसके बाद उसी साल हमारी शादी हो गई।'
Updated on:
03 Jun 2020 03:41 pm
Published on:
03 Jun 2020 03:38 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
