26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा के शो में राम, सीता और लक्ष्मण ने सुनाए रामायण सीरियल से जुड़े मजेदार किस्से, देखें वायरल वीडियो

कपिल शर्मा ने दर्शकों का 'रामायण' टीवी सीरियल के कलाकारों से परिचय करवाते हुए कहा कि ये लोग जब पब्लिक प्लेस पर जाते थे तो लोग उन्हें भगवान समझकर पैर छूते थे,आरती करते थे। कपिल ने उनसे जुड़ी अफवाहों पर भी बात की।

2 min read
Google source verification
रामायण सीरियल में राम बने अरूण गोविल से मिले कपिल शर्मा तो सम्मान में हो खड़े, देखें वायरल वीडियो

रामायण सीरियल में राम बने अरूण गोविल से मिले कपिल शर्मा तो सम्मान में हो खड़े, देखें वायरल वीडियो

मुंबई। देश के सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में से एक 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल, सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिल्ल्का और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी इस बार कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे। 'रामायण' के 33 साल पूरे होने के उपलक्ष में रामायण स्टार्स ने कपिल शो में शिरकत की है। उनके साथ सीरियल के तकनीकी सलाहकार प्रेम सागर भी पहुंचे। इस शो में कलाकारों ने सीरियल से जुड़े कई किस्से सुनाए।

कपिल शर्मा ने दर्शकों का 'रामायण' टीवी सीरियल के कलाकारों से परिचय करवाते हुए कहा कि ये लोग जब पब्लिक प्लेस पर जाते थे तो लोग उन्हें भगवान समझकर पैर छूते थे,आरती करते थे। कपिल ने उनसे जुड़ी अफवाहों पर भी बात की। कलाकारों ने बताया कि उस जमाने में भारी पोशाक में बिना आधुनिक सुविधाओं के शूटिंग होती थी। ऐसे में गर्मी के दौरान खासी परेशानी आती थी।

इस दौरान कपिल ने बताया कि जब पहली बार वह अरूण गोविल से एयरपोर्ट पर मिले तो उनको सम्मान देते हुए सीट से खड़े हो गए।

सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका ने बताया कि उनके जमाने में लोग उन्हें हाय हैलो करते ही नहीं थे, सीधे पैर पकड़ कर प्रणाम करते थे। ऐसे ही कई मजेदार किस्सों से भरा है रामायण के किरदारों को ये कपिल शर्मा शो।