3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रश्मि देसाई बर्थडे: पति से हुआ तलाक, 10 साल छोटे एक्टर से लड़ाया इश्क, लव लाइफ हमेशा हुई फेल

रश्मि देसाई बर्थडे: रश्मि देसाई आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। अफेयर, कास्टिंग काउच, डिप्रेशन, से लेकर तलाक तक एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आइए जानते हैं टीवी फेम के जिन्दाकि का वो किस्सा जब 10 साल छोटे एक्टर से दिल लगा बैठी थीं

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 13, 2024

rashami_desai_birthday.jpg

रश्मि देसाई 10 साल छोटे एक्टर के लिए छोड़ दिया था घर 

रश्मि देसाई बर्थडे: रश्मि देसाई आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। रश्मि टीवी की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। ‘उतरन’ सीरियल में तपस्या के रोल से एक्ट्रेस को पहचान मिली है। उतरन में काम करते हुए वो को-स्टार नंदिश संधू को दिल दे बैठी थीं। कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के 4 साल बाद कपल के बिच खट्टास आने लगी थी। रश्मि देसाई- नंदिश संधू का तलाक हो गया था। तलाक के बाद एक्ट्रेस खुद से से 10 साल छोटे टीवी एक्टर लक्ष्य ललवानी से दिल लगा बैठी थीं। इनका सीक्रेट रिलेशन से घरवालों नाखुश थे। रिपोर्ट्स की माने तो इस रिश्ते के लिए रश्मि ने परिवार को भी छोड़ दिया था। एक्ट्रेस लक्ष्य ललवानी के साथ रहने लगी थीं। लेकिन एक पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि ये रिश्ता भी हमेशा के लिए टूट गया था। कहा जाता है कि जिस वजह से दोनों के बीच विवाद सबके सामने काफी आगे बढ़ गया था। जिसके बाद रश्मि ने लक्ष्य से सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे।
बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई थीं, उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान की भी एंट्री हुई लेकिन शो में ही अरहान खान की शादी और पहले से उनके बच्चे होने का सच सामने आया तो हर कोई दंग रह गया था। जिसके बाद ये रिश्ता भी टूट गया। बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई उनके को- स्टार सिद्धार्थ शुक्ल के साथ भी लोगों ने नाम जोड़ा था।


यह भी पढ़ें: दादाजी ऋषि कपूर के साथ राहा की अनदेखी तस्वीर वायरल! नीतू- सोनी राजदान सहित भावुक हुआ खानदान