24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput के बारे में बात करते ही रोने लगीं Rashami Desai, कहा- ये बहुत पर्सनल है

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से उनके परिवार समेत फैंस और करीबी दोस्तों को गहरा सदमा लगा है। हाल ही में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने दोस्त सुशांत के बारे में बात करते हुए बेहद भावुक हो गईं।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jul 08, 2020

Rashami Desai cried on talking about Sushant Singh Rajput

Rashami Desai cried on talking about Sushant Singh Rajput

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से उनके परिवार समेत फैंस और करीबी दोस्तों को गहरा सदमा लगा है। वो अभी भी इससे उभर नहीं पाए हैं। हाल ही में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने दोस्त सुशांत के बारे में बात करते हुए बेहद भावुक हो गईं। उन्होंने बताया कि सुशांत का जाना उनके लिए पर्सनल नुकसान (Rashami Desai Sushant suicide personal loss) है। सुशांत को यादकर रश्मि बार-बार रोती हुईं नजर आईं। एक वक्त था जब रश्मि सुशांत की बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती (Rashami Sushant friendship) थीं। वो आज भी सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की बहुत अच्छी फ्रेंड हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के दोस्तों (Sushant Singh Rajput friends) की कमी नहीं थीं फिर चाहे वो टीवी इंडस्ट्री में हो या फिर बॉलीवुड में सभी उनकी तारीफ करते दिखाई देते हैं। रिसेन्टली जब रश्मि देसाई ने स्पॉटबॉय से बातचीत कि तो उसी दौरान वो काफी इमोशनल हो (Rashami emotional on Sushant) गईं। रश्मि ने सुशांत के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बारे में बात करने का क्या मतलब है? सुशांत बहुत ही टैलेंटेड था और एक वक्त पर हम बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। जो हुआ बो बहुत तकलीफदायक है। हालांकि जब उसने बॉलीवुड में एंट्री की तो वो अपनी लाइफ में बिजी हो गया और मैं अपनी।

इतनी बात करते ही रश्मि रोने (Rashami Desai cried on Sushant Death) लगीं। कुछ देर बार नॉर्मल होने पर वो बोलीं कि लोगों को दोषी कहना गलत है। ये मेरा अपना नजरिया है। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती हूं। मेरे लिए ये बहुत इमोशनल मुद्दा है। रश्मि इस दौरान रोती ही रहीं।

वहीं रश्मि ने टीवी एक्टर्स के साथ होने वाले बर्ताव (Rashami Desai on industry behavior with TV actors) के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे उनके साथ भेदभाव किया जाता है। टीवी से बॉलीवुड में जाना कितना कठिन होता है क्योंकि सब ये कहकर नहीं लेते हैं कि आपको बहुत ज्यादा फेमस हैं।