
Rashami Desai
नई दिल्ली | टीवी की एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) को बिग बॉस के बाद खास पॉपुलैरिटी मिली है। लॉकडाउन (Lockdown) से कुछ ही वक्त पहले उन्हें नागिन 4 सीरियल में एंट्री मिली थी। लेकिन अब रश्मि के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है। सुत्रों के मुताबिक, रश्मि देसाई को नागिन 4 (Naagin 4) से निकाल दिया गया है। शो के मेकर्स ने ये बड़ा फैसला चैनल के साथ मीटिंग करने के बाद लिया है। लॉकडाउन के चलते शूटिंग पिछले दो महीनों से बंद है, ऐसे में सीरियल की स्क्रिप्ट में कुछ फेरबदल किेए गए हैं जिसके बाद शलाका के कैरेक्टर को हटा दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो नागिन 4 (Naagin 4) से रश्मि को निकालने की बड़ी वजह उनकी मोटी फीस है। दरअसल, लॉकडाउन के चलते पूरी इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है जिसके चलते मेकर्स अब शो में कॉस्ट कटिंग कर रहे हैं। वो कम बजट में इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं। रश्मि देसाई (Rashami Desai) शो के रिसेंट बजट में फिट नहीं बैठ रही थीं इसलिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
हालांकि चैनल और शो के प्रड्यूसर्स अभी भी शो के बजट पर ध्यान दे रहे हैं। रश्मि के बाद भी किसी का नंबर आ सकता है। जाहिर है ये फैसला चैनल को हुए भारी नुकसान के चलते लिया गया है। अभी निया शर्मा (Nia Sharma) और विजयेंद्र कुमेरिया के रोल पर भी विचार किया जा रहा है।
बता दें कि रश्मि देसाई ने शो में जैस्मिन भसीन को रिप्लेस किया था। रश्मि को नागिन के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। फिलहाल रश्मि के शो से बाहर होने पर अभी उनका कोई बयान नहीं आया है। वहीं हाल ही में रश्मि टीवी की पहली ऐसी ऐक्ट्रेस बन गई जिन्होंने गूगल (Google) के कैमियो से कोलैब किया।
Published on:
24 May 2020 06:55 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
