रश्मि देसाई ने कैसे बनाया टीवी इंडस्ट्री में नाम?
रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की, लेकिन असली पहचान उन्हें हिंदी टेलीविजन से मिली। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत, टैलेंट और डेडिकेशन से टीवी इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। करियर की शुरुआत छोटे रोल्स से की, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से धीरे-धीरे इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बना लिया। उन्होंने टीवी शो “उतरन” में तपस्या की भूमिका निभाकर वे घर-घर में फेमस हो गईं। इसके अलावा, “दिल से दिल तक”, “नागिन 4”, और “बिग बॉस 13” में भी उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस से काफी लोकप्रिय हुईं। इसके अलावा बतौर डांसर रश्मि देसाई कई डांस रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं।
रश्मि देसाई का भोजपुरी फिल्मों में जुड़ाव
रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से “बलमा बड़ा नादान” (2002) से की थी, जहां उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। उनके शानदार अभिनय और खूबसूरती ने भोजपुरी सिनेमा में भी उन्हें एक लोकप्रिय अदाकारा बना दिया। इसके बाद उन्होंने कई हिट भोजपुरी फिल्मों जैसे ‘बलमा बड़ा नादान’, गजब भइल रामा, तोहसे प्यार बा, कब होई गवना हमार, ‘प्यार जब केहू से हो जाला’ में काम किया और दर्शकों का दिल जीत लिया।रश्मि देसाई की लव-लाइफ के बारे में भी जानें
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने नंदीश संधू से 2012 में शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया।
इस खुलासे के बाद रश्मि ने अरहान से दूरी बना ली और उनका रिश्ता खत्म हो गया।
यह भी पढ़ें: रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब शो में शामिल लोगों पर गिरेगी गाज, 40 को समन भेजने की तैयारी