17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photos : शॉर्ट्स पर फुल स्लीव टॉप में नजर आईं रश्मि देसाई, दिए स्टाइलिश पोज

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 प्रतिभागी रश्मि देसाई ( Rashmai Desai ) हाल ही मुंबई के जुहू इलाके में आउटिंग पर स्पॉट की गईं।

less than 1 minute read
Google source verification
rashmi_desai.png

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 प्रतिभागी रश्मि देसाई ( Rashmai Desai ) हाल ही मुंबई के जुहू इलाके में आउटिंग पर स्पॉट की गईं।  

rashmi_desai_photo.png

रश्मि ने इस दौरान फुल स्लीव टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए थे। इस ड्रेस में वह काफी हॉट नजर आ रहीं थीं।

rashmi_desai_in_bigg_boss.png

बता दें, हाल ही 'बिग बॉस 14' में अभिनव शुक्ला को शो से बाहर किए जाने पर रश्मि ने निर्माताओं को आड़े हाथों लिया था। उनका कहना था कि अभिनव टॉप 2 पॉजिशन डिजर्व करते थे। उनके साथ गलत किया गया।