21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! घर से बेघर नहीं हुई हैं रश्मि देसाई और देवोलीना, जाएंगी सीक्रेट रूम में

BIG BOSS 13: वीकेंड के वार में रश्मि, देवो और शेफाली हुई थीं एलिमिनेट

2 min read
Google source verification
big_.jpeg

नई दिल्ली: बिग बॉस के घर से इस बार एक के बाद एक चौंकाने वाले चीजें सामने आ रही हैं। इस वीकेंड के वार में घर से तीन सबसे मजबूत कंटेस्टेंट रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य और शेफाली बग्गा एलिमिनेट हो गईं। लेकिन ताजा खबरों की मानें तो एलिमिनेट हुए तीन कंटेस्टेंट रश्मि, देवोलीना और शेफाली में से रश्मि और देवोलीना को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है।

जी हां, अब रश्मि और देवोलीना सीक्रेट रूम से घर के सदस्यों पर नजर रखेंगी। वहां से घर के सदस्यों की रणनीति का पता लगा पाएंगी। साथ ही घर में जो नए सदस्यों ने एंट्री ली हैं, उनपर भी ये दोनों खास नजर रख पाएंगी। नए सदस्यों में रश्मि के दोस्त अरहान भी हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि शो में अब और रोमांच देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि बिग बॉस की शुरुआत से ही इस बार पहले फिनाले को लेकर काफी रोमांच पैदा किया गया था। सलमान हर वीकेंड के वार पर घरवालों से ये कहते दिखाई देते थे कि पहले फिनाले के बाद केवल छह कंटेस्टेंट आगे जाएंगे, मतलब घर के आधे सदस्य बाहर जाएंगे। शनिवार को वीकेंड का वार ऐपिसोड में एक साथ 3 चौंकाने वाले एविक्शन हुए। घर के तीन सबसे मजबूत कंटेस्टेंट रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य और शेफाली बग्गा को बेघर कर दिया गया। सलमना खान ने पहले तो झांसा दिया कि आसिम, शेफाली और आरती घर से बेघर हो गए हैं। इसके बाद सलमान ने बाद में साफ किया रश्मि, देवोलीना और शेफाली इस हफ्ते घर से बेघर हुए हैं। अब देखने वाली बात ये है कि रश्मि और देवोलीना का सीक्रेट रूम वाला भाग कब प्रसारित किया जाएगा।