scriptRashmi Gupta to replace Avika Gor in the new season of Balika Vadhu | शो 'बालिका वधू' के नए सीज़न में नहीं दिखाई देंगी अविका गौर! इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री | Patrika News

शो 'बालिका वधू' के नए सीज़न में नहीं दिखाई देंगी अविका गौर! इस एक्ट्रेस की होगी एंट्री

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2021 07:05:47 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

जल्द ही टीवी पर 'बालिका वधू' का नया सीजन दस्तक देने वाला है। ऐसे में खबरें सामने आ रही हैं। बालिका वधू के नए सीजन में एक्ट्रेस अविका गौर की जगह किसी और एक्ट्रेस ने ली है। जानिए कौन है वो एक्ट्रेस जो नए सीजन में नज़र आने वाली हैं।

Rashmi Gupta to replace Avika Gor in the new season of Balika Vadhu
Rashmi Gupta to replace Avika Gor in the new season of Balika Vadhu

नई दिल्ली। 'बालिका वधू' छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय शो रहा है। इस शो के किरदार आज भी घर-घर में जानें जाते हैं। शो के किरदार आनंदी, जगदीश और दादी सास ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। कुछ समय पहले बालिका वधू के नए सीजन की घोषणा हो गई थी। जिसमें बताया गया था कि सीजन की कहानी इस बार बिल्कुल अलग होगी। जो कि शो के मूल विषय से संबंधित होगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.