
नई दिल्ली: बिग बॉस 13 (Big Boss 13) का फिनाले बस आने को है। ऐसे में कौन विनर होगा इसे लेकर हर कोई बैचेन है। लेकिन टॉप 5 की रेस में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने एंट्री ले ली है। लेकिन रश्मि का सफर घर के अंदर आसान नहीं था। रश्मि ने कई उतार-चढ़ाव देखे और सबसे बड़ा चैलेंज था उनके लिए अपने और अरहान (Arhan Khan) के रिश्ते को संभालना। सलमान खान ने रश्मि को अरहान की सच्चाई के बारे में बताया था। जिसके बाद रश्मि के लिए गेम पर फोकस करना थोड़ा मुश्किल हो गया था। हालांकि अरहान के बाहर हो जाने के बाद एक्ट्रेस ने अपना गेम स्ट्रॉन्ग किया।
रश्मि दस साल तक घर बैठकर खा सकती हैं
लेकिन घर के अंदर अरहान ने रश्मि (Rashmi Desai) को लेकर बयान दिया था कि रश्मि सड़क पर आ चुकी थीं और उस वक्त मैंने उसकी मदद की थी। अब इसे लेकर रश्मि के मैनेजर संतोष ने कई बातें कही हैं। संतोष ने कहा कि 'रश्मि और मैं 2013 से साथ में हैं। जहां तक उनके रोड़ पर आने की बात है तो मैं बता दूं कि रश्मि अगर आज काम करना बंद कर दें तो अगले दस साल तक वो आराम से बैठकर खा सकती हैं। उनके पास बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स में घर हैं और 4-4 कारें हैं। ऐसे में उनके बारे में ये कहना कि वो रोड़ पर थी तो वो बिल्कुल गलत है।'
अरहान की बातें झूूठी हैं
संतोष ने आगे बताया कि 'जिस वक्त अरहान खान ने शो में यह बात कही थी, उस समय रश्मि के पास 2 लग्जरी कारें थीं। इन बातों में कोई दम नहीं है।' संतोष के मुताबिक अरहान ने रश्मि को लेकर जो बातें कही वो झूठी थीं। आपको बता दें कि इस वक्त बिग बॉस के घर में डर का माहौल बना हुआ है। बिग बॉस ने पारस और सिद्धार्थ शुक्ला को सीक्रेट टास्क दिया है, जिसमें उन्हें घरवालों को ये यकीन दिलाना है कि घर में भूत है।
View this post on InstagramA post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on
Updated on:
13 Feb 2020 03:06 pm
Published on:
13 Feb 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
