27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी के इस फेमस कपल ने शहीद जवानों के परिवारवालों को दिए इतने लाख रुपए, कहा-आप भी करें मदद

पुलवामा हमले में करीब 49 जवान शहीद हो गए हैं।        

2 min read
Google source verification
ravi dubey sargun mehta

ravi dubey sargun mehta

पुलवामा आतंकी हमले ने सभी को हिला कर रख दिया। हर किसी की आंखें नम है। ऐसे में अब शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के कई सितारें आगे आ रहे हैं। वहीं अब इसी लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है। ये नाम है टीवी एक्टर रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता का।

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद के लिए 3 लाख रुपए की राशि दान की है और इसी के साथ अपने पोस्ट के जरिए बाकी लोगों को भी मदद और सहायता करने की सलाह दी है। हाल ही में सरगुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, 'शहीद जवानों के परिजनों की हम प्राइवेटली आर्थिक मदद कर सकते थे, लेकिन हमें लगा जिस तरह हम दूसरों की पोस्ट देखकर प्रेरित हुए हैं, उसी तरह से आप भी प्रेरित होकर उनकी मदद के लिए आगे आएं।'

इसके साथ ही सरगुन लिखती हैं, 'मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट बाकि लोगों को सहायता और समर्थन देने कि लिए प्रेरित करेगा।' इसके अलावा उन्होंने हैशटेग के साथ जय हिंद, जय भारत भी लिखा।' सरगुन आैर रवि से पहले महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान जैसे कर्इ स्टार्स मदद कर चुके।