22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो इसलिए रवि किशन को अपनी फिल्मों में नहीं लेते थे अनुराग कश्यप, वजह जान आपकी भी छूट जाएगी हंसी

कलाकारों नेअपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के कुछ छिपे रहस्यों को उजागर किया।

2 min read
Google source verification
Ravi kishan

Ravi kishan

अपने हास्य किरदारों के लिए पहचान रखने वाले भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के अभिनेता रवि किशन अपनी फिल्म 'बाटला हाउस' के प्रमोशन के लिए कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में गेस्ट बनकर पहुंचे। उनके साथ फिल्म की लीड स्टार कास्ट अभिनेता जॉन अब्राहम और खूबसूरत अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी थे। इस दौरान मनोरंजन के बीच इन तीनों कलाकारों नेअपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन के कुछ छिपे रहस्यों को उजागर किया। रवि ने शो पर 'बाटला हाउस' के सह-अभिनेताओं के साथ ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बताया।

रवि से बातचीत में कपिल ने एक अफवाह के बारे में पूछा कि अनुराग कश्यप हमेशा रवि किशन को अपनी फिल्मों में रखने से डरते हैं। उसकी पुष्टि करते हुए रवि ने कहा, 'हाँ, यह सच में मजेदार है, लेकिन जब मुझे इसके कारण के बारे में पता चला तो मैं आश्चर्यचकित था। एक बेतरतीब अफवाह जो चारों ओर बनी हुई थी कि मैं एक ऐसा अभिनेता हूं जो सेट्स पर बहुत नखरे करता हूं और मुझे एक राजा की तरह व्यवहार करना पसंद है। यह सिर्फ एक अफवाह है और कुछ नहीं।' रवि ने अनुराग के सामने यह बात कही और बाद में अनुराग ने उन्हें 'मुक्काबाज' में कास्ट किया। एक्टर ने आगे कहा,'अनुराग ने मुझे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के लिए कास्ट करना चाहा, लेकिन उन्होंने मुझे इसके लिए अप्रोच नहीं किया। उनके मन में मेरी कुछ और ही छवि थी। मुझे इसका बहुत अफसोस है क्योंकि मैं इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनने का इच्छुक रहता हूं।'

शो में बाद में रवि ने कहा, 'आज द कपिल शर्मा शो में मैं लगभग 5 महीनों के बाद हंस रहा हूं।' बता दें कि रवि को हाल ही में संसद सदस्य के रूप में चुना गया है और वे ऑन-ग्राउंड चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। इसलिए उनके बीते महीने व्यस्तता से भरे रहे और थका देने वाले रहे हैं। अपनी फिल्मों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने 600 से अधिक भोजपुरी और हिंदी फिल्में की हैं, लेकिन 'बाटला हाउस' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें उन्होंने वास्तव में वॉयस ओवर में आवाज डब करते समय रोना आया था।