6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

खाना बनाते समय इस फेमस एक्ट्रेस पर गिरा खौलता हुआ तेल, चेहरे पर पड़े छाले, हुआ बुरा हाल

Reem Shaikh: 'लाफ्टर शेफ्स' में खाना बनाते समय फेमस एक्ट्रेस रीम शेख के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। इससे उनका चेहरा जल गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Sep 21, 2024

reem shaikh injured photo

रीम शेख के साथ हुआ बड़ा हादसा

Reem Shaikh Injured: टीवी के फेमस एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' शो में नजर आ रही हैं। इसमें उनकी जोड़ी जन्नत जुबैर के साथ बनी हैं। हालांकि, इस दौरान उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। खाना बनाते समय रीम शेख ने खुद को बुरी तरह घायल कर लिया है।

रीम शेख ने जले हुए चेहरे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखी ये बात

लाफ्टर शेफ्स शो में रीम शेख खाना बना रही थी कि तभी उनके साथ यह बड़ा हादसा हो गया। एक्ट्रेस के चेहरे पर खौलते हुए तेल की छीटें पड़ गई, जिससे उनका चेहरा जल गया। गर्म तेल पड़ने की वजह से उनके चेहरे पर छाले भी पड़ गए, जिसके निशान उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहे हैं। जले चेहरे के साथ रीम ने अपनी कुछ फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी हालत बताई है। उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए दोस्तों को धन्यवाद कहा है।

यह भी पढ़ें: अजय देवगन का बेटा युग हुआ घायल, अस्पताल के बाहर टेंशन में दिखीं मां काजोल, फोटो वायरल

'लाफ्टर शेफ्स' के बारे में

'लाफ्टर शेफ्स' को भारती सिंह होस्ट करती हैं, जिसके जज शेफ हरपाल सिंह सोखी हैं। इस शो में 6 जोड़ियां हैं, जिन्हें अलग-अलग तरह के पकवान बनाने का टास्क मिलता है। इस दौरान खूब मस्ती भी होती है, जिसे देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। जोड़ियों की बात करें तो इसमें कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, निया शर्मा और सुदेश लहरी, जन्नत जुबैर और रीम शेख, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी और करण कुंद्रा, अली गोनी और राहुल वैद्य हैं। इसी शो में खाना बनाने का टास्क करते समय रीम के साथ यह हादसा हुआ है।