20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले सलमान और अब शाहरुख संग फिल्म में दिखेंगी टीवी की ये हसीन अदाकारा

फिल्म 'जवान' में एक्टर के साथ टीवी इंडस्ट्री की पॅापुलर एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ( riddhi dongra ) भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी।

2 min read
Google source verification
riddhi-dogra-759.jpg

बॉलीवुड के बादशाह एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। एक के बाद एक 'पठान'( pathaan ), 'जवान' ( jawan ) और 'डंकी' ( donkey ) से वह एक बार फिर बॅालीवुड में अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं। खबर है कि फिल्म 'जवान' में एक्टर के साथ टीवी इंडस्ट्री की पॅापुलर एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा ( riddhi dongra ) भी मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी।

'जवान' में रिद्धि डोगरा के काम करने की खबर
डायरेक्टर एटली कुमार ( atlee kumar ) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जवान' में टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी दिखाई देंगी। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग भी खत्म कर ली है। हालांकि,अभी तक मेकर्स और रिद्धि डोगरा ने फिल्म में होने को लेकर पुष्टी नहीं की है। इसके अलावा मूवी में एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं।

'टाइगर 3' ( tiger 3 ) में दिखेंगी टीवी एक्ट्रेस
गौरतलब है सलमान खान ( salman khan ) और कैटरीना कैफ ( katrina kaif ) स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' में भी रिद्धी एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यकीनन टीवी एक्ट्रेस के लिए यह बड़ा मौका है अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने का।