26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rising Star 2: ‘राजी’ के प्रमोशन के लिए पहुंची आलिया, इस खास अंदाज में बिखेरा अपना जलवा

रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार २' अपने आखिरी दहलीज पर पहुंच गया है। आलिया भट्ट ने शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Apr 15, 2018

alia

alia

रियलिटी शो 'राइजिंग स्टार २' अपने आखिरी दहलीज पर पहुंच गया है। आलिया भट्ट ने शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। शो में वो अपनी आने वाली फिल्म 'राजी' का प्रमोशन करने पहुंची। यहां पर उन्होंने अपनी फिल्म राजी का गाना 'ऐ वतन' लॉन्च किया। आलिया ने राइजिंग स्टार के मंच पर ये गाना गाया। आलिया का साथ शंकर महादेवन ने दिया। गाने का वीडियो चैनल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।

बता दें हाल ही में फिल्म 'राजी' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर को महज 6 दिनों में करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म में आलिया भट्ट ने एक भारतीय जासूस का किरदार निभा रही हैं जो कि पाकिस्तान की जासूसी करने के लिए शादी करके उनके मुल्क में चली जाती है। फिल्म की कहानी काफी नई बताई जा रही है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है।

राजी की कहानी

राजी एक युवा लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है। उसे खुफिया जानकारी उजागर करने के लिए 1971 में पाकिस्तान भेजा गया था। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो रहा था। यह एक साधारण भारतीय लड़की की यात्रा है जिसमें असाधारण परिस्थितियों को फिल्माया गया है। बताते चलें कि मूवी में आलिया भट्ट के अलावा विकी कुशाल अहम किरदार में हैं। फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं। यह 11 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

"चीन में मिली सफलता से फूले नहीं समा रहे आमिर खान कहा -भावनात्मक रुप से चीन और भारतीय दर्शक एक जैसे

October Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन फिल्म ने लगाई जबरदस्त छलांग, कमाएं इतने करोड़...

BEPANAH: जोया का पति नहीं आदित्य का सगा भाई निकला धोखेबाज! सीरियल का ये सच हैरान कर देगा...

ये हैं बॅालीवुड सुपरस्टार्स की सुपर FLOP फिल्में जिन्हें बनाने के बाद आज भी सर पीटते हैं निर्माता
"