13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोनालिसा के शो में बॉथटब सीन के दौरान घटी ऐसी घटना, एक्ट्रेस ने कहा – घर भाग जाऊं…

शो में एक्ट्रेस मोनालिसा डायन के रोल में नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification
ritu-chaudhary-nazar-shared-bathtub-shooting-experience

ritu-chaudhary-nazar-shared-bathtub-shooting-experience

फेमस टीवी सीरियल 'नजर' इन दिनों काफी सुर्खियों मे हैं। शो में एक्ट्रेस मोनालिसा डायन के रोल में नजर आ रही हैं। इन दिनों शो में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है जिसमें वैदेही पर भी डायन का साया आ चुका है। शो में अब वह डायन के किरदार में नजर आएंगी। हाल में एक्ट्रेस को सेट पर एक सीन शूट करना था जिसे लेकर वह थोड़ी असमंजस में पड़ गई। इस सीन में उन्हें बाथटब में नहाना था। हाल में वैदही का किरदार निभा रहीं ऋतु चौधरी सेठ ने इस बारे में मीडिया से बातचीत की।

ऋतु चौधरी सेठ ने बताया, 'अब तक मैंने टीवी शो में बहुत सकारात्मक और अच्छे रोल निभाए हैं। जब मुझे पता चला कि बाथटब सीन करना है तो मुझे लगा कि सब छोड़कर घर चली जाऊं।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब मैंने पहली बार यह सुना तो बहुत अजीब लगा कि इस तरह का सीन करना है। बस मैं खुद को घर जाकर एक कमरे में बंद करना चाहती थी। इस सीन को मैंने एक चुनौती की तरह लिया। मेरे को-स्टार और डायरेक्टर ने मुझे पूरा सपोर्ट किया, तभी जाकर मैं यह शूट कर पाई। पूरा सीन बेहतरीन ढंग से शूट किया गया है।'

ऋतु ने कहा, 'वैदेही का किरदार मुझे नए एक्सपीरियंस दे रहा है। जो रोल मैंने कभी नहीं निभाए वो मैं आज कर रही हूं। यह मेरे लिए खास मौका है जिसमें मैं अपने काम को और बेहतर करूं।'