
raghuram
मुंबई। टीवी के चर्चित शो रोडिज के जाने-माने चेहरे रघुराम और उनकी पत्नी सुगंधा गर्ग ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। बहुत अधिक बिजी शेड्यूल के चलते दोनों ने मिलकर आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया है।
अलगाव की खबरों पर दोनों चुप हैं , लेकिन कहा जा रहा है कि अलगाव की वजह दोनों का एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाना है। दोनों के प्रफेशनल कमिटमेंट्स उनकी निजी जिंदगी पर असर डाल रहे थे।सुगंधा ने बताया हमारे बीच सब ठीक है, बस दोनो अपने-अपने काम की वजह से एक-दूसरे को बिल्कुल समय नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए हमने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि सुगंधा और रघु की शादी को फरवरी में 10 साल पूरे होने को है। बता दें रघुराम और राजीव एमटीवी चैनल पर आने वाले शो रोडीज का जाने-माने चेहरे हैं।वहीं सुगंधा पेशे से सिंगर और एक्ट्रेस है। उन्होंने साल 2008 में आई इमरान और जेनेलिया की फिल्म च्जाने तू या जाने नाज् से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
Published on:
06 Jan 2016 03:40 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
