Rubina Dilaik And Jasmine Bhasin fought in front of Salman Khan
नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस ( Bigg Boss ) घर में बदलते रिश्तों को लेकर जाना जाता है। जो दोस्त होता है। वही कुछ समय बाद एक-दूसरे का दुश्मन बन जाता है। यही चीज़ इस बार के 14वें सीज़न में भी देखने को मिल रही हैं। शो के शुरूआत से घर में बेस्ट फ्रेंड बनी रुबिना दिलैक ( Rubina Dilake )और जैस्मिन भसीन ( Jasmin Bhasin ) के बीच दुश्मनी की जंग छिड़ चुकी है। जी हां, हाल ही में घर में हुए बंटवारे टास्क के दौरान दोनों आपस में लड़ती हुई दिखाई दीं। दोनों ने ही टास्क के दौरान एक-दूसरे को खूब बुरा-भला किया। वहीं अब शो के वीकेंड का वार एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है। जिसमें दोनों ही सलमान खान के सामने लड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
शो के लेटेस्ट प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट रूबिना से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि रुबिना को जैस्मिन और जैस्मिन को रूबिना बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। जिस पर रुबिना जवाब देते हुए कहती हैं कि जैस्मिन को दोस्ती की कोई कद्र नहीं है। रिश्तों में जब दूरी आ जाए तब उसका सम्मान करना चाहिए। जिसके बाद जैस्मिन रुबिना पर पलटवार करते हुए कहती हैं कि उन्हें रुबिना का कोई दोस्त नहीं बनना है। उनसे पहले ही गलती हो चुकी है। प्रोमो में यह भी देखा गया कि जैस्मिन रोते हुए गुस्से में रुबिना को कहती हैं कि वह उनकी दोस्त नहीं है।
आपको बता दें प्रोमो में कई चार लोगों का पैनल भी दिखाई दिया है। जिसमें टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ( Kamya Punjabi ) और देवोलीना भट्टाचार्जी ( Devoleena Bhattacharjee ) संग दो जर्नलिस्ट दिखाई दिए। जो घरवाले से तीखे प्रश्न पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही इस के साथ कई लोगों की पोल पट्टी भी खुलती हुई दिखाई दे रही है। साथ ही रुबिना और अभिनव के खेल पर भी कई प्रश्न खड़े होते हुए दिखाई दिए।
Published on:
28 Nov 2020 05:50 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
