24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां बनने वाली हैं रुबीना दिलैक? खबर फैलने के बाद एक्ट्रेस ने बताई पूरी बात

फेमस टीवी सेलिब्रिटी और ‘बिग बॉस’ सीजन 14 की विनर रुबीना दिलैक अपनी सादगी और बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में वो ‘झलक दिखलाजा 10’ में नजर आई थीं और अब खबर आ रही है कि वो मां बनने वाली हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Dec 03, 2022

rubina dilaik

rubina dilaik

दरअसल, हाल ही में रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) को एक बिल्डिंग में एंट्री करते देखा गया था, जिसमें एक प्रीनेटल क्लिनिक भी था। इसके बाद से मीडिया में ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि रुबीना दिलैक प्रेग्नेंट हैं। अब अदाकारा ने इसके पीछे का सच बताया है।

सोशल मीडिया और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में इन दिनों रुबीना दिलैक के प्रेग्नेंसी की खबरें चल रही हैं। कहा जा रहा है कि टीवी की ‘छोटी बहू’ अभिनव शुक्ला के पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं। इसपर रुबीना दिलैक का रिएक्शन सामने आया है।

हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी की खबरों को अफवाह बताया और कहा कि इनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें- केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन ने लगाया पान

बीना दिलैक ने कहा, ‘मुझे पूरी तरह से पता है कि लोग मेरी पर्सनल लाइफ और मेरे परिवार के बारे में बात कर रहे हैं। यह मेरी पसंद है कि मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया देना चाहती हूं। ऐसी अफवाहों पर मैं मस्ती और तारीफ के अंदाज में रिप्लाई देना पसंद करती हूं। मैं ऐसे बयानों पर गुस्सा होना पसंद नहीं मुझे क्योंकि मैं उन्हें बहुत ज्यादा सीरियस नहीं लेती। इसके अलावा सभी को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है और मेरे लिए यह ठीक है।’

रुबीना ने आगे कहा, "अगर मैं सोचूं कि मेरे बारे में सभी लोग क्या सोचते हैं या मेरे बारे में क्या बात करते हैं तो यह संभव नहीं है। जिंदगी ऐसी नहीं होती। जाहिरतौर पर मैं उस तरीके से काम नहीं करती हूं।"

वर्क फ्रंट की बात करें तो रुबीना दिलैक को 'खतरों के खिलाड़ी 12' और 'झलक दिखला जा 10' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था।

यह भी पढ़ें- पर्पल ड्रेस में रकुल प्रीत की चंचल अदाओं ने जीता फैंस का दिल