27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन के मामले में लाजवाज हैं रुबीना दिलैक, कभी बड़ी हैट तो कभी शिमरी ड्रेस में दिखाया फुल स्वैग

टेलीविजन स्टार रुबीना दिलैक अपनी क्यूटनेस से सबको दीवाना बना देती हैं। इनका अनोखा अंदाज सबको भाता है। अपने अतरंगी आउटफिट्स से ये सबका ध्यान खींच लेती हैं। एक बार फिर अदाकारा ने कुछ ऐसा ही किया है।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 18, 2023

c_1.jpg

रुबीना दिलैक जहां भी जाती हैं खुद को साबित करती हैं। फिर चाहे वो खतरों की दुनिया हो या फैशन की। इनके फैशन की चर्चा भी खूब की जाती है। ये अक्सर आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं।

a.jpg

हाल ही में अदाकार ने कुछ फोटोज अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भी उनका लुक काबिले तारीफ है। इन फोटोज में रुबिना ने व्हाइट कलर की टोपी और मैचिंग की सलवार के साथ बोल्ड शाइनी टॉप पहना हुआ है।

b_2.jpg

इन तस्वीरों में रुबीना बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। एक्ट्रेस पर सफेद रंग की बड़ी सी हैट खूब जच रही है। इस लुक में वो बेहद क्यूट नज़र आ रही हैं। उन्होंने लॉन्ग एयर रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

l.jpg

ये पहली बार नहीं है जब अदाकारा ने अलग अंदाज में फोटोज शेयर की हों, इससे पहले भी वो कई अलग अलग आउटफिट्स में फोटोज शेयर कर चुकी हैं।

d_1.jpg

इससे पहले रुबीना ने पहाड़ों से फोटो शेयर की थी। इन फोटोज में वो लॉन्ग कोट में नजर आ रही थीं। इसके साथ उन्होंने पिंक कलर के ग्लब्स पहने थे। उनकी इस सादगी भरे अंदाज ने भी लोगों का दिल जीता था।

h.jpg

एक फोटोशूट में रुबीना कलरफुल लंहगे में नजर आई थीं। उनका ये एथनिक लुक देख फैंस दीवाने हो गए थे। उनके इस लंहगे में कई कलर थे। इस लुक के साथ उन्होंने पोनी बनाई थी जो उनपर काफी सूट कर रही थी।

e.jpg

एक बार रुबीन गोल्डन शिमरी साड़ी में भी नजर आ चुकी हैं। साड़ी के साथ उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज पहना था जो बेहद स्टाइलिश था। इस डिजाइनर साड़ी के साथ उन्होंने एन्टीक चोकर गले में पहना था।

i_1.jpg

वहीं उनके एक शिमरी लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बोल्ड शिमरी ड्रेस में रुबीना कहर ढाती हुई नजर आई थीं। ब्लैक चश्मे के साथ एक्ट्रेस का फुल स्वैग लुक देखने को मिला था। लोगों को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया था।

j_1.jpg

रुबीना दिलैक को टीवी की दुनिया में पहचान छोटी बहू बनकर मिली। इसके बाद शक्ति में किन्नर बहू बनकर रुबीना ने खुद को बतौर एक्ट्रेस साबित किया है। रुबीना बिग बॅास 14 की विनर भी रही हैं। वैसे टीवी की सबसे सेक्सी और बोल्ड एक्ट्रेसेस में भी रुबीना की गिनती होती है।