10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रीन कलर की साड़ी में रुबीना दिलैक ने किया कातिलाना वॉक, देखते ही बन रहा है स्वैग

रुबीना दिलैक ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो ग्रीन कलर के फ्रंट स्लिट स्टाइलिश साड़ी में बड़े ही शानदार अंदाज में वॉक कर रही हैं। रुबीना जिस तरह से वॉक कर रही हैं, उसमें उनका स्वैग देखते ही बन रहा है।

2 min read
Google source verification
Rubina Dilaik walk in green color saree video goes viral

Rubina Dilaik

नई दिल्ली : रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) टीवी की जानी मानी सबकी एक्ट्रेस हैं, लेकिन बिग बॉस 14 जीतने के बाद रूबीना यानी ‘बॉस लेडी' की लोकप्रियता और बढ़ती ही जा रही हैं। बड़ी संख्या में लोग इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने लगे हैं। रुबीना भी अपने फैन्स के लिए आये दिन अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी क्रम में एक बार फिर रुबीना का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।

रुबीना दिलैक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें आप रूबीना को ग्रीन कलर के आउटफिट में देख सकते हैं। जिसमें वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आ रही हैं। इस वीडियो को इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ‘Give way….please!।

रुबीना ग्रीन कलर के फ्रंट स्लिट स्टाइलिश साड़ी में बड़े ही शानदार अंदाज में वॉक कर रही हैं। रुबीना जिस तरह से वॉक कर रही हैं, उसमें उनका स्वैग देखते ही बन रहा है। इस वीडियो पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘सभी रंगों की रानी'। तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘बहुत खूबसूरत लग रही हो आप'। वहीं, एक अन्य ने रुबीना की वॉक को किलर बताया है।

बताते दें कि रुबीना दिलैक इन दिनों अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव्स में हैं। यहां वो अपने छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। अभी हाल ही में उनकी कलरफूल बिकिनी वाली फोटोज खूब वायरल हुई थीं। जिसमें रूबीना काफी हॉट लग रही थीं।