14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन जोशी शाही जिंदगी जीने में रखते हैं यकीन, विजय माल्या का खरीदा था बंगला

इन सभी कार की कीमत इतनी है कि एक आम आदमी अपने जीवन की पूरी कमाई भी लगा दे तो भी इसे नहीं खरीद पाएगा

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 07, 2018

Sachin joshi car

Sachin joshi car

बॉलीवुड के एक्टर, प्रोड्यूसर और एक सफल बिजनेसमैन सचिन जोशी का आज अपना 34 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 7 अगस्त, 1987 को पूणे में हुआ था। जी हां, ये वही सचिन जोशी हैं जिन्होंने भारत में भगौड़ा घोषित किए जा चुके लिकर किंग विजय माल्या का बंगला खरीद लिया था। इन्होंने 'अजान', 'जैकपॉट' और 'वीरप्पन' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया हैं। सचिन ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। बहरहाल, इन्हें शाही जिंदगी जीने का शौक है और वह इस जिंदगी को जीने में यकीन भी रखते हैं। इसका सबूत इनके गैराज में खड़ी एक से बढ़कर एक कारें जो बेहद महंगी हैं। ऐसे में हम आज आपको उनकी लग्जरी कारों के बारें में बताने जा रहे हैं जो शायद टॉप स्टार्स के पास भी नहीं होंगी।

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी:

बेंटले की इस कार में 3993 CC, 4 लीटर का ट्विन टर्बो वी 8 इंजन लगा हुआ। यह एक पॉवर फुल और बेहद खूबसूरत कार है। इसकी कीमत 3.86 करोड़ रुपये है।

लैम्बोर्गिनी गैलार्डो:

गैलार्डो की इस कार में 5204 CC का इंजन लगा हुआ है जो इसे जबरदस्त ताकत और स्पीड देता है। इसमें 5.2 लीटर का 40V V10 पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। बता दें कि इसकी कीमत 2 से 3 करोड़ रुपये है।

ऑडी ए-8:

ऑडी ए-8 कार में 6299 CC का इंजन लगा हुआ है। इस कार का बेहद शानदार लुक है। इसमें 6.3 लीटर 493.5bhp 48V W टाइप पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। इसकी कुल कीमत1 से 9 करोड़ रुपये है।

हौंडा सीआरवी:

हौंडा की सीआरवी कार में 2354 CC का इंजन लगा हुआ है। इसका इंजन 2.4 लीटर 187.4bhp 16V i-VTEC का है। इसकी कीमत 21.54 से 26.69 लाख रुपये है।

इन सभी कार की कीमत इतनी है कि एक आम आदमी अपने जीवन की पूरी कमाई भी लगा दे तो भी इसे नहीं खरीद पाएगा तो यकीनन ये उनके शाही अंदाज में जीवन जीने का सबूत है।