
sachin shroff is going to replace shailesh lodha in taarak mehta ka ooltah chashmah show
कुछ समय पहले शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया था तभी से शो में उनकी जगह पर किसी के आने का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनको जल्द ही कोई रिप्लेस करने वाला है। एक मीडिया रिपोर्ट के बाद शैलेश की जगह एक्टर सचिन श्रॉफ ने ले ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि इस बार में एक्टर ने कुछ नहीं कहा है।
शायद ही ऐसा कोई हो जिसे सचिन श्रॉफ के बारे में नहीं पता हो। वो एक पॉपुलर एक्टर हैं। हाल ही में एक्टर शो गुम है किसी के प्यार में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने राजीव का रोल निभाया था। हालांकि उन्होंने शो क्विट कर दिया है। उन्होंने शो छोड़ने के बाद कहा था, शो के साथ मेरा सफर यादगार रहा। यह एक अच्छा किरदार था, और जब मेरा ट्रैक चल रहा था, तब मुझे इसे निभाने में मजा आया। इसके साथ ही वो वेब सीरीज 'आश्रम' में भी नजर आए थे।
टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी, दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा वाकाणी, अंजलि भाभी का रोल करने वाली नेहा मेहता और सरदार रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका में दिखे गुरुचरण सिंह शो छोड़ चुके हैं। शैलेश लोढ़ा इस शो से 14 साल तक जुड़े रहे थे।
दावा किया जा रहा था कि शैलेश शो के कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं थे और उन्हें लगता है कि उनकी डेट्स का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें कई सारे प्रोजेक्ट्स को भी छोड़ना पड़ा था। तारक मेहता शो में अपने किरदार से शैलेश ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
कुछ दिनों पहले ही शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी के बीच तारक मेहता के सेट पर झगड़े की खबरें सामने आई थीं। सुनने में आया था कि दोनों के बीच किसी बात पर मनमुटाव हो गया है और अब दोनों के बीच बातचीत तक बंद है। हालांकि बाद में शैलेश लोढ़ा ने एक इंटरव्यू में इन रिपोर्ट्स को गलत बताया था।
Published on:
12 Sept 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
