24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिजिटल की दुनिया में धमाल मचाएंगी ये आगामी वेब सीरीज, नाम आपको भी चौंका देंगे

बीते साल भी डिजिटल की दुनिया में कई वेब सीरीज ने धमाल मचाया था और इस साल भी कई सीरीज अपने दमदार कंटेंट से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं....

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 09, 2019

sacred games 2

sacred games 2

बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ इन दिनों वेब सीरीज, वेब शो और वेब मूवी का चलन जोरों पर है। बीते साल भी डिजिटल की दुनिया में कई वेब सीरीज ने धमाल मचाया था और इस साल भी कई सीरीज अपने दमदार कंटेंट से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। स्टार्स का टीवी और फिल्मों से कहीं ज्यादा डिजिटल की दुनिया की ओर रूझान बढ़ रहा है। कई बड़े स्टार्स अब तक डिजिटल में एंट्री कर चुके हैं तो कुछ जल्द ही नजर आने वाले हैं। मेकर्स डिजिटल पर नई-नई कहानियां पेश कर रहे हैं और दर्शकों को भी नया कंटेंट काफी पसंद आ रहा है। जिसके लिए उन्हें सिनेमाघरों की बजाय इंटरनेट पर ही सबकुछ मिल रहा है। इस साल 'सैक्रेड गेम्स' और 'मिर्जापुर' जैसी हिट वेब सीरीज के दूसरे पार्ट आने के साथ-साथ कई दमदार कंटेंट वाली सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

'सैक्रेड गेम्स 2'
नेटफ्लिक्स की मोस्टअवेटेड वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर पहले सीजन की तरह दमदार और खून खराबे, डॉयलॉग्स से भरा है। 'सीजन 2' का प्रीमियर 15 अगस्त को होगा। दूसरे सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पकंज त्रिपाठी और सैफ अली खान की जबरदस्त तिकड़ी देखने को मिल रही है। दूसरे सीजन के ट्रेलर की शुरुआत पुरानी कहानी के रिवांइड से शुरू होती है, इसके बाद वेब सीरीज के नए किरदार सामने आते हैं। जिनमें कल्कि कोचालिन और रणवीर शौरी का नाम शामिल है।

'मिसेज सीरियल किलर'
जैकलीन फर्नाडिस भी फराह खान की वेब सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' से डिजिटल स्पेस में एंट्री करने जा रही हैं। इस सीरीज को फराह खान के पति शिरीष कुंदर डायरेक्ट करेंगे। 'मिसेज सीरियल किलर' एक पत्नी के बारे में है, जिसके पति को सीरियल मर्डर के लिए फंसाया गया है और इसी के चलते वह जेल में कैद है। जैकलीन के साथ-साथ मोहित रैना और मनोज बाजपेयी भी नजर आएंगे।

'गिल्टी'
कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर धMirzapur 2माकेदार कमाई कर रही हैं और ब्लॉकबस्टर का टैग भी हासिल कर चुकी है। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने दूसरे नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट 'गिल्टी' की भी घोषणा की थी। इस वेब सीरीज को करण जौहर बना रहे हैं। पिछले दिनों इस सीरीज से आडवाणी का फर्स्ट लुक जारी किया गया। जिसमें वह एकदम नए अवतार में नजर आ रही थी। उन्होंने इतना कूल और टॉमबॉय अवतार पहले किसी प्रोजेक्ट के लिए नहीं कैरी किया। सीरीज में कियारा एक ऐसी महिला का किरदार निभाएंगी जिसके प्रेमी पर जघन्य अपराध का आरोप है। वह पहले अपने प्रेमी पर विश्वास करती हैं, लेकिन फिर उसके प्रेमी के किरदार की बहुत सारी परतें होती हैं और कथानक नाटकीय अंदाज में सामने आता है, जिससे वह हर चीज पर सवाल उठाने लगती हैं।

'बार्ड ऑफ ब्लड'
सुपरस्टार शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बन रही सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' 27 सितंबर को लॉन्च होगी। इमरान हाशमी इस शो के साथ वेब वर्ल्ड में डेब्यू कर रहे हैं और उनके अपोजिट कीर्ति कुल्हारी नजर आएंगी। नेटफ्लिक्स की यह सीरीज एक्शन से भरपूर होगी। यह वेब सीरीज लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब 'बार्ड ऑफ ब्लड' पर आधारित है। कई भाषाओं में प्रसारित होने वाली यह वेब सीरीज एक जासूस, कबीर आनंद की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, कीर्ति कुल्हारी, विनीत सिंह अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

'मिर्जापुर 2'
'सैक्रेट गेम्स' के बाद देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज है मिर्जापुर। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मेसी लीड रोल में नजर आए थे। अब जल्द ही इसका दूसरा पार्ट भी दस्तक देने को तैयार है। खबरों के अनुसार इसकी शूटिंग अपने आखिरी लेवल पर है। यह छोटे शहरों में व्याप्त गुंडागर्दी और गैंगवार पर बेस्ड है। इसमें पंकज त्रिपाठी कालीन भईया के किरदार में हैं जिनका मिर्जापुर में एक छत्र राज था। देवेंदु शर्मा उनके बेटे मुन्ना भइया के रोल में हैं जो सत्ता हथियाने के लिए अपने पिता के भी जान ले सकता है। जिन्हें गुड्डू पंडित और बबलू पंडित से कड़ी चुनौती मिलती है।