30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सैक्रेड गेम्स’ की एक्ट्रेस को शिकागो एयरपोर्ट पर रोका, 6 घंटे तक करना पड़ा इंतजार

सैक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस को शिकागो एयरपोर्ट पर रोका, की पूछताछ, जानें वजह....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 24, 2019

Elnaaz Norouzi

Elnaaz Norouzi

डिजिटल के पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' (Sacred Games) की एक्ट्रेस एल्नाज नोरौजी (Elnaaz Norouzi) को शिकागो एयरपोर्ट (Chicago airport) पर मुश्किल का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस को ईरानी होने के चलते एयरपोर्ट के अधिकारियों ने रोककर घंटों उनसे पूछताछ की जिसके चलते उनकी फ्लाइट मिस हो गई और अगली फ्लाइट के लिए उन्हें 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

3 घंटे तक चली पुछताछ
एल्नाज ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि मुझे 3 घंटे से ज्यादा इमिग्रेशन में रुकना पड़ा। मुझे ऑफिसर ने मेरी कनेक्टिंग फ्लाइट में बोर्ड करने से रोका। मेरे पास जर्मन पासपोर्ट है इसलिए यूएस में ट्रैवल करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन मेरे ईरानी होने की वजह से मैंने नॉर्मल वीजा के लिए अप्लाई किया था। क्योंकि अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरानियों के ऊपर कुछ बैन लगा रखे हैं। उन्हें अब ESTA नहीं मिलता। इसलिए एयरपोर्ट पर अधिकारी सभी चीजों को डबल चैक करना चाहते थे।'

जोया मिर्जा का निभाया था रोल
'सैक्रेड गेम्स' में एल्नाज नोरौजी ने जोया मिर्जा का किरदार निभाया था, वे सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी। ये पॉपुलर वे सीरीज नेटफ्लिक्स पर 15 अगस्त को स्ट्रीम होगी।