
shaif ali khan
मुंबई। इन दिनों सैफ अली खान और कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म "फैंटम" को लेकर सुर्खियों में है। दोनों ही कलाकार जोर शोर से फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है।
प्रमोशन के दौरान सैफ-कैटरीना सिंगिंग शो "इंडियन आइडल जूनियर" के सेट पर पहुंचे जहां सैफ का बर्थडे मनाया गया। बर्थडे सेलिबे्रशेन के दौरान कैटरीना ने सैफ के लिए बर्थडे सॉन्ग गाया तो वहीं सोनाक्षी ने सैफ संग ठुमके लगाए।
शो मे सभी बच्चो ने जमकर मस्ती की और देशभक्ति गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। सैफ ने सबको केक खिलाया और गिटार हाथ में लेकर मस्ती भी की।
गौरतलब है कि सैफ और कैटरीना निर्देशक कबीर खान की फिल्म फैंटम में नजर आने वाले हैं। फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी।
फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला और सिद्धार्थ राय कपूर हैं। आपको बता दें कि फिल्म 26/11 के मुंबई हमले पर आधारित है।
Published on:
18 Aug 2015 12:33 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
