
'Bigg Boss' के घर से बाहर होंगे Sajid Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' (Bigg Boss 16) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। शो दिन पर दिन काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। शो में हर दिन एक नया टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, लेकिन शो इन दिनों विवादों से भी घिरा है, जिसके पीछे की वजह है शो में फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री है, जिसको लेकर लगातार बवाल बढ़ता जा रहा है। इसी बीच इंडस्ट्री की कुछ एक्ट्रेसेस के साथ-साथ सिंगर ने भी साजिद को शो से बाहर निकालने की मांग की है। साजिद खान पर शो में आने से पहले कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया था।
वहीं जब से साजिद खान ने शो में एंट्री की है, तब से उनको बिग बॉस के घर से बेघर करने की मांग की जा रही है। हालांकि, वो खुद भी शो में कुछ खास एक्टिव नहीं दिखते। न ही वो शो में किसी कंटेस्टेंट से बहस करते नजर आ रहे हैं। वो अपना ज्यादातर समय शो के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक स्माइल (Abdu Rozik) के साथ ही नजर आते हैं।
इसके पीछे की वजह है कि बिग बॉस ने साजिद को अब्दू का ट्रांसलेट बनाया है। इसी बीच खबर आ रही हैं शो के आने वाले हफ्ते में साजिद को शो से बाहर का रस्ता दिखाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि शो को होस्ट करने वाले सलमान खान ही साजिद को इस हफ्ते घर से बेघर कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग साजिद को शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Urfi Javed को कॉल कर लड़के ने की अश्लील बातें!
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर लोगों के अलावा एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा से लेकर सोना मोहपात्रा, उर्फी जावेद, कनिष्का सोनी, देवोलीना भट्टचार्जी, गौहर खान, सलोनी चोपड़ा और मंदाना करीमी समेत कई एक्ट्रेसेस ने साजिद खान को शो से बेघर करने की मांग की है। इन सभी एक्ट्रेसेस से कुछ ने साजिद पर मोलेस्टेशन और शोषण जैसे गंभीर आरोपों की याद दिला रहे हैं।
सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री में शो को लेकर गुस्सा को बढ़ता देख बिग बॉस के मेकर्स पर भी साजिद को शो से बाहर करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि साजिद को शो से बाहर किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि साजिद एक हफ्ते के अंदर शो से बाहर हो सकते हैं और ये फैसला सलमान ही सुनाएंग, क्योंकि वे साजिद की बहन फराह खान के काफी करीबी माने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra ने सुपरस्टार Allu Arjun के साथ किया ऐसा काम
Published on:
14 Oct 2022 12:42 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
