30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा के सलमान अली बने इंडियन आइडल 10 के विनर, मिले 25 लाख,ट्राफी और कार

यह शो शुरू से ही टीआरपी की रेस में टॅाप 10 शो में बना रहा।

2 min read
Google source verification
salman ali

salman ali

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 10 के ग्रैंड फिनाले में सलमान अली विनर रहे। बता दें यह शो शुरू से ही टीआरपी की रेस में टॅाप 10 शो में बना रहा। इस शो में कंटेस्टेंट्स ने अपनी सुरीली आवाजों से लोगों के दिल जीत लिए। इस बार शो के विनर सलमान अली बने। सलमान ने अंकुश भारद्वाज को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता। वहीं नीलांजना तीसरे नंबर पर रहीं। अंकुश भारद्वाज दूसरे नंबर पर रहे। सलमान अली को विजेता बनने पर इंडियन आइडल की ट्रॉफी, 25 लाख रुपए और एक कार मिली।

जीरो का प्रमोशन करने आए शाहरुख:
इस शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ अपनी फिल्म जीरो का प्रमोशन करने आए। शो के प्रतिभागियों ने शाहरुख की फिल्मों के गाने गाकर उनको ट्रिब्यूट दिया। बता दें कि इस बार इंडियन आइडल 10 का विनर लाइव वोटिंग से चुना गया।

इमोशनल हुए जज:
ग्रैंड फिनाले में शो खत्म होने के बारे में सोचकर नेहा कक्कड़,विशाल ददलानी और मनीष पॅाल काफी इमोशनल हो गए। शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर भी अपने आगामी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे। यहां बच्चों ने डांस भी किया।