20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“कॉमेडी नाइट्स” में सलमान और सोनम ने की कपिल के साथ मस्ती

"कॉमेड नाइट्स विद कपिल" में इस बार बॉलीवुड के "प्रेम रतन धन पायो" की जोड़ी सलमान और सोनम नजर आने वाले हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Oct 29, 2015

comedy nights

comedy nights

मुंबई।
कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के टीवी शो "कॉमेड नाइट्स विद कपिल" में इस बार बॉलीवुड
के "प्रेम" यानि सलमान खान और सोनम कपूर नजर आने वाले हैं। वे यहां अपनी अपकमिंग
फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" को प्रमोट करने आएंगे।



शो के दौरान जमकर मस्ती
होती है। बुआ और बिट्टू की पत्नी मंजू "प्रेम रतन धन पायो" के टाइटल ट्रैक पर डांस
करते हुए नजर आते हैं, वहीं दादी और पलक भी उनका साथ देती है। इन सबकी जुगलबंदी
सलमान और सोनम को खूब पसंद आती है। सलमान कपिल की जबरदस्त कॉमेडी से हंसते-हंसते
लोटपोट हो जाते हैं और सोफे से नीचे बैठ जाते हैं।



बुआ सलमान के साथ मजाक
करते हुए उन्हें अपनी मांग में टीका लगाने की बात कहती हैं। शो के दौरान कपिल ने
सलमान और सोनम को खूब हंसाया। आपको बता दें कि सलमान की फिल्म 12 नवंबर को रिलीज
होगी। इसमें उनके अलावा स्वरा भास्कर और नील नितिन मुकेश भी अहम किरदारों में नजर
आएंगे।

ये भी पढ़ें

image