
bigg boss 12
सलमान खान का चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॅास' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस सीजन के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। खास बात यह है कि इस बार शो के कंटेस्टेंट जोड़ियो में दिखाई देंगे। इसकी जानकारी चैनल द्वारा ट्विटर पर दी गई है।
चैनल ने ट्विटर पर दी जानकारी
कलर्स चैनल ने एक ट्वीट के जरिए बताया, ''बिग बॉस-12' जल्द ही शुरू होने वाला है और इस बार हमें जोड़ियों में कंटेंस्टेंट चाहिए। इसलिए बिग बॉस के घर में डबल धमाल मचाने के लिए अपने साथ एक पार्टनर लेकर आएं। ऑडिशन शुरू हो चुके हैं।'
शो अक्टूबर से होगा शुरू
हालांकि शो अक्टूबर में ही टेलिकास्ट होगा लेकिन सलेक्शन की लंबी प्रकिया की वजह से ऑडिशन जल्द शुरू कर दिए गए हैं। इसके अलावा अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आने वाले सीजन को सलमान होस्ट करेंगे या नहीं। फिलहाल सलमान अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
इसके अलावा बता दें जल्द ही सलमान खान फिल्म 'रेस 3' की शूटिंग खत्म कर अब अपने अगले प्रोजेक्ट में जुटने वाले हैं। जल्द ही वह निर्देशक अली अब्बास जफर संग फिल्म 'भारत' में दिखाई देंगे। इस बात की जानकारी खुद अली ने ट्विटर के जरिए दी।अली जफर ने बताया कि सलमान और वे 'भारत' के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर चुके हैं। जफर ने ट्वीट कर कहा, "फिल्म 'भारत' की तैयारियों को लेकर हम पूरे जोश में हैं। जल्द ही आपको इससे जुड़ी बहुत सी रोचक जानकारियां मिलेंगी।"
ईद के मौके पर रिलीज होगी 'भारत'
गौरतलब है कि सलमान संग निर्देशक अब्बास की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दबंग खान फिल्म 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में अली के साथ काम कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म सलमान के अबतक के बजट की महंगी फिल्मों में से एक होगी। इसे 200 करोड़ की लागत में बनाया जा रहा है।'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।यह फिल्म 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' से प्रेरित है।
Published on:
16 Apr 2018 02:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
