8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 16 में सब कुछ होगा उल्टा! Salman Khan बोले – ‘अब बिग बॉस खुद खेलेंगे गेम’

सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) का पहला प्रोमो जारी हो चुका है, जिसमें सलमान दमदार अंदाज में इस सीजन की थीम और फॉर्मेट का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वो बताते हैं कि 'इस सीजन में सब कुछ उल्टा होगा'।

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Sep 12, 2022

Salman Khan के रियलिटी शो Bigg Boss 16 का पहला प्रोमो रिलीज

Salman Khan के रियलिटी शो Bigg Boss 16 का पहला प्रोमो रिलीज

बॉलीवुड के दंबग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर अपना रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) को लेकर आने वाले हैं। उनके फैंस भी बिग बॉसे के नए सीजन और सलमान की झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। हाल में कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिग बॉस एक जबरदस्त प्रोमो जारी किया है, जिसमें ब्लैक आउटफिट में सलमान खान बेहद ही डेशिंग अंदाज के साथ आते हैं। साथ ही उनके पीछे दिखाया जाने वाला घर भी काफी खंडर दिखाया गया है, जिसको लेकर दर्शकों की शो के लिए दिलचस्पी और बढ़ जाती है।

प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान एक उजड़ी हुई जगह पर खड़े हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां रेत खड़ी उल्टी डायरेक्शन में है। सलमान शो की थीम के बारे में भी हिंट देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही वो कहते हैं कि 'ग्रेवेटी ऊपर की तरह होगी और दिन में चांद निकलेगा यानी घर में सबकुछ उल्टा होने वाला है'। साथ ही इस प्रोमो को जारी करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि 'इन 15 सालो में सबने अपना-अपना गेम खेला, लेकिन अब बारी है बिग बॉस के खेलने की️ देखो #BiggBoss16 जल्द ही केवल #Colors पर!'।

यह भी पढ़ें: तीन दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली Alia-Ranbir की 'ब्रह्मास्त्र' इस महीने इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज!


वहीं जारी वीडियो में सलमान खान कहते हैं '15 साल से बिग बॉस ने सबका गेम देखा। इस बार बिग बॉस अपना गेम दिखाएंगे। सुबह होगी मगर आसमान में चांद दिखेगा। ग्रैविटी उड़ी हवा में। घोड़ा भी अब सीधी चाल चलेगा। परछाई भी छोड़ी साथ'। सलमान आगे कहते हैं कि 'खेलेंगे अपना ही खेल, तो इस बार बिग बॉस खुद खेलेंगे'। साथ ही जारी किए गए वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और हिना खान (Hina Khan) समेत कई पुराने कंटेस्टेंट की झलक भी दिखाई गई है। ये भी झलक पिछले बिग बॉस के सीजंस की हैं। ️

यह भी पढ़ें: 'हिंदू देवी-देवताओं का...', गुरुग्राम में शो रद्द होने पर VHP पर भड़के Kunal Kamra