
salman khan 10 ka dum
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग सलमान खान जल्द ही छोटे परदे पर वापसी कर रहे हैं। कलर्स टीवी पर बिग बॅास 11 होस्ट करने के बाद अब सलमान खान सोनी टीवी का पॅापुलर गेम शो ‘दस का दम सीजन 3’ होस्ट करने वाले हैं। जी हां खबरों की माने तो हाल में उन्होंने शो का एक प्रोमो वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस प्रोमो में सलमान दस का दम में आने की वजह बता रहे है।
आपको जानकर हैरानी होगी की सलमान खान को दस का दम के तीसरे सीजन के 26 एपिसोड के लिए 78 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। इस हिसाब से सलमान खान को प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपए चार्ज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान अपने नए शो ‘दस का दम’ के लिए एक बड़ा अकाउंट चार्ज कर रहे हैं, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। बता दें आखिरी बार सोनी टीवी पर यह शो साल 2009 में प्रसारित हुआ था।
सुनने में आया था कि पहले शो मेकर्स ने सलमान खान की मांगी गई फीस देने से इनकार कर दिया था लेकिन पिछले साल दोनों तरफ तालमेल बिठा इस फीस पर बात खत्म की गई। उन दिनों शो मेकर्स इस बात पर विचार कर रहे हैं कि शो को सोमवार से शुक्रवार ऑन एयर किया जाए या फिर सोमवार से गुरुवार।
बता दें शो ‘दस का दम शो’ आईपीएल सीजन के खत्म होने के बाद जून में ऑन एयर किया जाएगा। इसके अलावा कहा तो ये भी जा रहा है कि अगर ये सीजन सफल रहा तो अगले साल सीजन 4 को भी लाया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा की बिग बॅास की आपार सफलता के बाद सलमान का ये शो कितना हिट साबित होता है।
इन सब के अलावा इन दिनों सलमान भाई अपनी आने वाली फिल्म रेस 3 की शूटिंग्स में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अलावा जैकलीन फर्नांडिस, बॅाबी देओल, डेजी शाह, अनिल कपूर भी मुख्य किरदार निभाते दिखाई देंगे।
Updated on:
28 Feb 2018 01:14 pm
Published on:
28 Feb 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
