28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइव परफॉर्मेंस में हुआ कुछ ऐसा, शो बीच में छोड़कर भागी सपना चौधरी

इस बार भी वह अपने फैंस के कारण मुसीबत में पड़ गईं

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Apr 23, 2018

Sapna Choudhary

Sapna Choudhary

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आने के बाद वह और भी ज्यादा फेमस हो गई हैं। अब आलम यह है कि जब कहीं भी उनका कार्यक्रम होता है तो, वहां दर्शकों की भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि उन्हें संभालना भारी पड़ जाता है। इस बार भी वह अपने फैंस के कारण मुसीबत में पड़ गईं। यहां तक की सपना को शो बीच में छोड़कर भागना पड़ा।

फरीदाबाद में था लाइव परफॉर्मेंस:
दरअसल सपना का फरीदाबाद में लाइव परफॉर्मेंस था। उनके इस कार्यक्रम के दौरान भीड़ बहुत ज्यादा हो गई। जैसे ही सपना ने डासं करना शुरू किया तो भीड़ बेकाबू हो गई। इससे वह इतनी डर गईं कि शो बीच में ही बंद करना पड़ा। सपना का लाइव परफॉर्मेंस देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग फरीदाबाद पहुंचे।

बेकाबू भीड़ स्टेज पर चढ़ने लगी:
शुरू में तो सब ठीक चल रहा था लेकिन सपना ने जैसे ही उनके हिट गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल..' पर डांस करना शुरू किया तो भीड बेकाबू हो गई। उनके फैंस स्टेज पर चढ़ने लगे। हालात ऐसे हो गए कि भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। बेकाबू भीड बैरिअर तोड़कर अंदर घुसने लगे। कुछ लोग स्टेज पर चढ़ गए और उत्पात मचाने लगे। इन सबसे सपना इतनी घबरा गईं कि उन्हें शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा।

पहले भी हुआ ऐसा:
सपना के शो के दौरान पहले भी ऐसा हो चुका है। इससे पहले भी जब उन्होंने यूपी में लाइव परफॉर्मेंस दी थी, तब भी भीड़ बेकाबू हो गई थी और शो बीच में ही बंद करना पड़ा था। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था। कुछ वक्त पहले हरियाणा में एक नेता की रैली के दौरान सपना को परफॉर्मेंस के लिए बुलाया गया था। यहां भी सपना को देख उनके फैन्स बेकाबू हो गए थे।