
sapna choudhary will join comedian bharti singh on her show
देश की मशहूर डांसर Sapna Choudhary इन दिनों काफी पॅापुलर हो चुकी हैं। आए दिन उनकी डांस वीडियोज वायरल होता रहता है। इसी के साथ सपना को अब कई प्रोजेक्ट्स मिलने लगे हैं। इसी बीच सपना के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। वह जल्द ही एक नए टीवी शो पर नजर आने वाली हैं।
जी हां, सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वो कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि भारती इन दिनों के कॉमेडी शो होस्ट कर रही हैं।
View this post on Instagramkhatra ख़तरा khatra #life #smile #thankgod #thanknamnahai #workholic #realityshow #desiqueen
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on
इस शो की प्रोड्यूसर भी वो खुद हैं। इस शो में भारती सेलेब्स को अपने शो पर इंवाइट करती हैं। सपना भी जल्द ही उनकी गेस्ट बनकर इस शो में लोगों को हंसाती नजर आएंगी।
सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि खतरा, खतरा, खतरा। सपना की इन फोटोज को अबतक लाखों फैंस लाइक कर चुके हैं।
Published on:
29 May 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
