
Grand finale winner Ishita Vishwakarma
जीटीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियिलटी शो 'सारेगमापा 2018' का रविवार रात को ग्रैंड फिनाले का आयोजित किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की इशिता विश्वकर्मा ने 'सारेगामापा' का खिताब अपने नाम कर लिया। 16 वर्षीय इशिता विश्वकर्मा को इनाम के तौर पर 'सारेगामापा-2018' की ट्रॉफी, Hyundai Santro कार और पांच लाख रुपए की राशि दी गई है। आपको बता दें कि फिनाले में इशिता का साहिल सोलंकी, तन्मय चतुर्वेदी, ऐश्वर्या पंड़ित, सोनू गिल और असलम अब्दुल माजिद से मुकाबला था।
इनको दिया सफलता का श्रेय:
शो जीतने के बाद इशिता विश्वकर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान, अपने माता-पिता, गुरूजी और शेखर रिजवानी को दिया हैं। बता दें कि इशिता से छोटी उनकी बहन अनुकृति है, लेकिन उसे म्यूजिक में कोई दिलचस्पी नहीं है।
तन्मय फर्स्ट रनर अप और सोनू सेकंड रनर अप:
आपको बता दें कि इशिता इस सीजन की सबसे छोटी प्रतिभागी थीं। इशिता जहां विनर बनीं, यूपी के लखनऊ के तन्मय फर्स्ट रनर अप और पंजाब के अमृतसर के सोनू सेकंड रनर अप घोषित किए गए। वाजिद खान, शेखर रवजियानी और ऋचा शर्मा ने इस सीजन को जज किया। वहीं आदित्य नारायण ने इस शो के होस्ट किया। फिनाले में 'मणिकर्णिका' फिल्म की स्टार कंगना रनौत और अंकिता लोखंडे भी मेहमान के तौर पर पहुंचीं।
सारेगामापा लिटिल चैंप्स के पांचवे सीजन में भी हुई थीं शामिल:
बता दें कि इशिता 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के पांचवें सीजन में भी शामिल हुई थी, उस समय टॉप-12 से एनिमेट हो गई थी। जिसका इशिता को बहुत दुख हुआ और घर जाने के बाद खूब रोई थी। तब से ही उन्होंने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो लेकिन मुझे पीछे मुड़ कर नहीं देखना है।
Published on:
28 Jan 2019 01:44 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
