25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider को मिल सकती है भारतीय नागरिकता, जानिए अब सचिन को क्या करना होगा?

Seema sachin love story latest update: प्रेमी के लिए चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से बिना वीजा भारत आई सीमा हैदर सुर्खियों में होने के साथ ही खतरे में भी है। पुलिस सीमा की सुरक्षा बढ़ाने पर गौर कर रही है। फिलहाल, उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा।

2 min read
Google source verification
loooo_.jpg

सीमा हैदर और सचिन

Seema sachin love story latest update: इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्यार की खातिर सरहद पार कर आईं सीमा अब इंडिया में ही अपने बॉयफ्रेंड संग रहना चाहती हैं। सीमा की कहानी फिल्मी है, साथ ही खतरे में भी है। लोगों का सवाल ये भी है, क्या उसे पाकिस्तान भेजा जाएगा या भारतीय वीजा मिलेगा? इस समय सीमा उस मोड़ पर खड़ी है जहां उसे सरहद पार और भारत में भी जान के खतरे की आशंका जाहिर की जा रही है।

रविवार को ही पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मंदिर पर रॉकेट लांचर से हमला किया गया। ये हमला सीमा की लव स्टोरी की वजह से किया गया, ऐसा हमलावरों ने दावा किया है। भारत में सीमा की सुरक्षा को लेकर एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि सीमा जिस तरह मुस्लिम से हिंदू बनने का दावा कर रही है, उसे देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कोई सिरफिरा भीड़ या पत्रकार का चोला पहनकर उस पर जानलेवा हमला कर सकता है।

सिविल ड्रेस में सचिन के घर के आसपास पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा, कुछ समय पहले ही मीडिया का चोला पहनकर तीन शूटर्स ने प्रयागराज में माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी। वहीं सीमा या सचिन की तरफ से अभी तक सुरक्षा नहीं मांगी गई है। लेकिन सुरक्षा हर गतिविधि पर पूरी नजर बनाए हुए है। वर्दी और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी सचिन के घर के आसपास मौजूद हैं।

खबरों के अनुसार, पुलिस सीमा की सुरक्षा बढ़ाने पर गौर कर रही है। फिलहाल, उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। लोगों का जो सवाल था कि क्या सीमा को भारत में रहने का वीजा मिल सकता है। इस बात की अभी अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सचिन बतौर पति इसके लिए अर्जी देता है तो सीमा को लंबी अवधि का वीजा मिल सकता है।

भारत में रहेगी या पाकिस्तान जाएगी सीमा?
हालांकि, दूसरी तरफ भारतीय एजेंसियों की मानें तो अब तक की तफ्तीश में उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिससे शक हो कि सीमा एक जासूस है। खुफिया एजेंसियों का भी मानना कि सीमा इश्क के चक्कर में सरहद पार बिना वीजा के भारत आ गई है। लखनऊ में बैठे यूपी पुलिस के एक आला अफसर ने कहा कि जासूसी की बजाय मामला इश्क का ही है। सीमा को भारत में रहने देने या वापस पाकिस्तान भेजने का फैसला केंद्र सरकार को करना है।

यह भी पढ़ें: Seema Haider को गदर का तारा सिंह मानते हैं ये डायरेक्टर, बोले- उनका स्वागत होना चाहिए