18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा-सचिन की प्रेम कहानी में अब जुदाई वाला सीन, ATS से डर गई पाकिस्तानी हसीना, इंस्टाग्राम से बना ली दूरी

Seema Haider scared of ATS: सीमा हैदर ATS की पूछताछ और पाकिस्तान डिपोर्ट किए जाने की चर्चाओं के बीच उसने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली है। सीमा पर फॉरेनर्स एक्ट 1946 के सेक्शन 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Seema haider Sachin scared of ATS kept distance from Instagram

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हुए सीमा-सचिन

Seema Haider scared of ATS: इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं लेकिन, पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ATS की पूछताछ के बाद वह पूरी तरह खामोश हो चुकी है। सीमा, सचिन और उसके पूरे परिवार ने मीडिया से अचानक दूरी बना ली है। इनमें से कोई भी मीडिया के सामने नहीं आ रहा है।

इसके अलावा सीमा सोशल मीडिया पर भी शांत पड़ गई है। इंस्टाग्राम पर डांस और सचिन के साथ प्यार-मोहब्बत के वीडियोज डालने वाली सीमा ने पिछले दिनों से कोई एक्टिविटी नहीं की है। सीमा को भी अपने अंजाम का अहसास हो चुका है।

इंस्टाग्राम से दूरी बना ली सीमा
4 जुलाई को गिरफ्तारी से पहले और 7 जुलाई को जमानत मिलने के बाद भी सीमा लगातार वीडियो अपलोड करती रही है। लेकिन ATS की पूछताछ और पाकिस्तान डिपोर्ट किए जाने की चर्चाओं के बीच उसने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली है। सीमा पर फॉरेनर्स एक्ट 1946 के सेक्शन 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कानून के जानकारों के अनुसार, इसके तहत पांच साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।

क्यों खामोश हो गई सीमा?
सीमा बार-बार कहती रही है, “वह भारत में ही सचिन के साथ रहना चाहती है। एक मीडिया इंटरव्यू में उसने यह भी कहा, “वह पाकिस्तान वापस जाने की बजाय भारत के जेल में रहना पसंद करेगी। यदि उसे पाकिस्तान वापस भेजा गया तो पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी जाएगी।”

फिलहाल सीमा का अंजाम ATS की जांच रिपोर्ट और सरकार के रुख पर निर्भर है। ATS सीमा और सचिन से लगातार पूछताछ कर रही है और उनसे उनके राज उगलवाने की कोशिश में भी जुटी है। दो दिन लगातार पूछताछ हुई है। कई तरह की खबरें आ रही हैं।