Seema Haider के इस वीडियो का दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक हो रहा चर्चा, ‘मर भी गई तो मैं…’
ग्रेटर नोएडाPublished: Jul 21, 2023 02:15:37 pm
Pakistan Seema Haider Viral Dance Videos: दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक सीमा हैदर की चर्चा है। कुछ लोग उसे असली प्रेमिका तो कुछ उसे पाक जासूस कह रहे हैं। लेकिन इन सभी के बीच सीमा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


सीमा हैदर
Pakistan Seema Haider Viral Dance Videos: इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं लेकिन, पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्यार की खातिर सरहद पार कर आईं सीमा अब इंडिया में ही अपने बॉयफ्रेंड संग रहना चाहती हैं। सीमा की कहानी फिल्मी है, साथ ही खतरे में भी है।