26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider: 31 दिसंबर को पाकिस्तान लौट जाएंगी सीमा हैदर! फिल्म विवाद के बाद आया नया अपडेट

Seema Haider film karachi to noida: फिल्म डायरेक्टर अमित जानी और सीमा हैदर का टिकट बुक किया गया है। टिकट की फोटो वायरल हो रही है। यह टिकट 31 दिसंबर 2023 का है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर सच में सीमा हैदर पाकिस्तान वापस जाने वाली हैं।

2 min read
Google source verification
seema_haider_book_ticket.jpg

Seema Haider film: सीमा और सचिन की स्टोरी को लेकर फिल्म भी बन रही है। दोनों पर फिल्म बनाने वाले अमित जानी हैं, जिनको हाल ही में धमकी भी दी गई थी। अब समाजवादी पार्टी के एक नेता ठाकुर अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित जानी का पाकिस्तान वापसी का टिकट कटवा दिया है।

अभिषेक सोम ने सीमा हैदर और अमित का मुंबई से कराची का टिकट कटाते हुए दो टिकटों की फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। अभिषेक ने लिखा है कि देश के गद्दारों को हिंदुस्तान में रहने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी। अपनी हीरोइन लेकर पाकिस्तान चले जाइए। अमित जानी देश के अंदर हिंदू-मुस्लिम दंगा करवाना चाहता है।

यह भी पढ़ें: Seema Haider: फिल्म मिलते ही सीमा हैदर की फूटी किस्मत, 33000 की टिकट, 50 हजार की मदद के साथ पाकिस्तान भेजा जाएगा!

सीमा और सचिन की स्टोरी पर बन रही फिल्म का नाम 'कराची टू नोएडा' रखा गया है। नोएडा में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है। अमित जानी ने सऊदी में रह रहे सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर को भी भारत बुलाया है। उन्होंने गुलाम से मुलाकात करने की इच्छा जताई है, जिसके लिए या तो दिल्ली या फिर मुंबई आने के लिए न्यौता भेजा गया है।

जानिए क्या है सीमा और सचिन की प्रेम कहानी
सीमा हैदर और सचिन की पबजी गेम के जरिए से चार साल पहले मुलाकात हुई थी। दोनों की गेम खेलते-खेलते दोस्ती हो गई और बाद में यह प्यार में तब्दील हो गया। सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। वहीं पर वह अपने चार बच्चों के साथ रहती थी, जबकि उसका पति कुछ सालों से सऊदी में रह रहा है। सचिन से नजदीकी बढ़ने के बाद वह नेपाल आ गई, जहां पर सचिन भी पहुंचा। इसके बाद दोनों ने शादी की और फिर नेपाल के जरिए भारत आ गए। बाद में जब यह स्थानीय पुलिस को मामला पता चला तो दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। हालांकि, कोर्ट से दोनों को जमानत मिल गई, जिसके बाद से वे अब साथ रह रहे हैं।