
Serial Ikyawann
टीवी शो 'इक्यावन' की लीड एक्ट्रेस प्राची तेहलान के शो को अलविदा कहने की खबरें कई दिनों से छाई हुई हैं। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इस बात का क्लू दिया था। दरअसल एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- लॉन्ग गैप पर जाने से पहले सेट पर आखिरी सेल्फी।
प्राची की इस तस्वीर के बाद ये अंदेशा लगाए जाने लगा कि वह शो को अलविदा कर रही हैं। इसके साथ ही मीडिया में भी तमाम तरह के कयास लगाए जाने शुरू हो गए, आखिरकार अब उनके शो छोड़ने के असल कारण का खुलासा हो गया है।
ऑफर हुई फिल्म
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, प्राची को साउथ की एक फिल्म ऑफर हुई है। उनकी यह फिल्म साउथ सुपरस्टार मामूट्टी के साथ होगी। इस वजह से वह मुंबई छोड़ वहीं शिफ्ट होने वाली हैं। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री ने पिछले साल ही फिल्म को साइन किया था। जिसे अब फ्लोर पर लाने की तैयारी शुरु हो चुकी है। हालांकि इस बात पर संशय बरकरार है कि फिल्म का शूट खत्म होने के बाद प्राची शो में वापस आएंगी?
शो की टीआरपी घटी
टीवी सीरीयल 'इक्यावन' को इन दिनों कुछ खास टीआरपी नहीं मिल रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शो में प्राची वापसी करेंगी। दरअसल प्राची के शो को अलविदा कहने की वजह से सीरियल को काफी प्रमोशन भी मिल रहा है।
'क्या हाल मिस्टर पांचाल' की एक्ट्रेस हो चुकी है बाहर
टीवी के चर्चित शो 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' की एक्ट्रेस रीना अग्रवाल को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। चैनल ने उनको रिप्लेस करने की बात कही । कुछ दिनों पहले सेट पर एक कुत्ते ने एक्ट्रेस पर हमला कर दिया था। हमले में रीना का चेहरा खराब हो गया था और वह शूटिंग नहीं कर पा रही थी। अब चैनल ने उन्हें शो से बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि चैनल इतना लंबा समय उन्हें नहीं दे सकती है।
पहली भी फैली है ऐसी खबरें
बताते चलें कि प्राती तेहलान से पहले एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और सीरियल 'नामकरण' से अदिति राठौड़ के शो को छोड़ने की अफवाह मीडिया में आ चुकी हैं।
Published on:
01 May 2018 03:45 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
