26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: बिग बॉस के बाद शहनाज गिल रचाएंगी अपना स्वयंवर, करेंगी पसंद के लड़के से शादी!

शहनाज(shehnaz gill) बिग बॉस 13 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज की काफी फैन फॉलोइंग है

2 min read
Google source verification
shehnaz gill

shehnaz gill

नई दिल्ली। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल (shehnaz gill)ने अपनी चुलबुली अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है। और इसी के चलते आज के समय में पंजाब की कटरीना शहनाज(shehnaz gill) की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। इन दिनों वो बिग बॉस के अंदर स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स के रूप में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं।

बिग बॉस के बाद टीवी पर शादी करेंगी शहनाज?

बिग बॉस 13 के घऱ में जिस तरह से शहनाज (shehnaz gill )नें एंटरटेनिंग करके लोगों का दिल जीत कर एक खास जगह बनाई है उसी तरह से इस शो ने उऩ्हें बड़ा नाम भी दिया है। और इसी के चलते वो घऱ घऱ की पहचान भी बनने वाली है। अब शहनाज जल्द ही एक बड़ी सेलिब्रेटी बनने जा रही है। जी हां, मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शहनाज बिग बॉस के बाद जल्द ही एक नए रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं।

बताया जा रहा है। कि आने वाले इस नए रियलिटी शो में शहनाज अपने सपने के शहजादे को ढूंढते नजर आएंगी। जिस तरह से राखी सावंत, राहुल महाजन और रतन सिंह राजपूत ने टीवी पर अपना स्वयंवर रचाया था ठीक उसी तरह से अब शहनाज भी स्वयवंर के जरिए अपने लिए अपनी पसंद का दूल्हा ढूढेंगी। बता दें कि शहनाज के नए शो का नाम 'शहनाज गिल की शादी' बताया जा रहा है।

इन दिनों शहनाज गिल जिस तरह से बिग बॉस के घऱ में सिद्धार्थ शुक्ला के संग नजदिकीयां बढ़ाते दिख रही हैं। अब जल्द ही आने वाले शो में वो किसे दिल देती है वो देखने को बाद ही पता चलेगा।