
shehnaz gill
नई दिल्ली। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल (shehnaz gill)ने अपनी चुलबुली अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है। और इसी के चलते आज के समय में पंजाब की कटरीना शहनाज(shehnaz gill) की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। इन दिनों वो बिग बॉस के अंदर स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स के रूप में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं।
बिग बॉस के बाद टीवी पर शादी करेंगी शहनाज?
बिग बॉस 13 के घऱ में जिस तरह से शहनाज (shehnaz gill )नें एंटरटेनिंग करके लोगों का दिल जीत कर एक खास जगह बनाई है उसी तरह से इस शो ने उऩ्हें बड़ा नाम भी दिया है। और इसी के चलते वो घऱ घऱ की पहचान भी बनने वाली है। अब शहनाज जल्द ही एक बड़ी सेलिब्रेटी बनने जा रही है। जी हां, मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शहनाज बिग बॉस के बाद जल्द ही एक नए रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं।
बताया जा रहा है। कि आने वाले इस नए रियलिटी शो में शहनाज अपने सपने के शहजादे को ढूंढते नजर आएंगी। जिस तरह से राखी सावंत, राहुल महाजन और रतन सिंह राजपूत ने टीवी पर अपना स्वयंवर रचाया था ठीक उसी तरह से अब शहनाज भी स्वयवंर के जरिए अपने लिए अपनी पसंद का दूल्हा ढूढेंगी। बता दें कि शहनाज के नए शो का नाम 'शहनाज गिल की शादी' बताया जा रहा है।
इन दिनों शहनाज गिल जिस तरह से बिग बॉस के घऱ में सिद्धार्थ शुक्ला के संग नजदिकीयां बढ़ाते दिख रही हैं। अब जल्द ही आने वाले शो में वो किसे दिल देती है वो देखने को बाद ही पता चलेगा।
Updated on:
01 Feb 2020 03:14 pm
Published on:
01 Feb 2020 03:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
