11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इतनी बड़ी हो गई हैं ‘कल हो ना हो’ की जिया, सगाई की फोटो शेयर कर सभी को चौकाया

'करिश्मा का करिश्मा (Karishma Ka Karishma) में भूरी आंखों वाली प्यारी सी बच्ची भला किसे याद नहीं होगी। सभी उसकी एक मुस्कान पर फिदा हो जाते थे, लेकिन अब ये काफी बड़ी हो गई हैं। हाल ही झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) ने सगाई कर ली है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 09, 2023

kal ho naa ho

kal ho naa ho

90 के दशक का शो 'करिश्मा का करिश्मा (Karishma Ka Karishma)' फेमस शोज में से एक था। बच्चे इसे बड़े ही चाव से देखते थे। अगर आपने भी ये शो देखा है तो आपको वो प्यारी सी बच्ची जरूर याद होगी। शो में जिया का किरदार एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने निभाया था। छोटी सी जिया अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सगाई कर सभी को चौंका दिया है।

चाइल्ड एक्ट्रेस झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) की बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी संग सगाई की है। इस बात की जानकारी खुद झनक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर दी है। तस्वीर को साझा करते हुए झनक ने लिखा, "आखिरकार इसे ऑफिशियल कर रही हूं। रोका हो गया है।"

तस्वीरों में झनक बॉयफ्रेंड स्वप्निल के साथ नजर आ रही हैं। वह और स्वप्निल बाहों में बाहें डाले सोफे पर बैठे हैं और कभी गप्पे मारते तो कभी हंसते नजर आ रहे हैं। झनक और स्वप्निल काफी लंबे समय एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन आखिरकार अब इन्होंने अपने रिश्ते पर पक्की मोहर लगा दी है।

यह भी पढ़ें- सड़कों पर दूध बेच रहे हैं सुनील ग्रोवर!

बताते चलें कि स्वप्निल झनक के फिटनेस ट्रेनर हैं। लोग दोनों की फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अपने बचपन की क्रश का रोका होते हुए देखना बहुत मुश्किल होता है।"

एक दूसरे यूजर ने लिखा, "इस परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"

बता दें झनक 90 के दशक की पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं। उन्हें 'करिश्मा का करिश्मा' से पहचान मिली थी। 'करिश्मा का करिश्मा' के बाद उन्हें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर 'कल हो ना हो' मिली थी। यही नहीं उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' में भी काम किया था।

यह भी पढ़ें- फिनाले से पहले बिग बॉस छोड़ेंगे अब्दू रोजिक !