24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ‘कॉफी विद करण’ में एक साथ मिल बैठेंगे तीन खान, शाहरुख, सलमान और आमिर! होंगे कई खुलासे

कॉफी विद करण के सातवें सीजन की जब से घोषणा हुई है तब से फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्हाल शो से जुड़ी कोई न कोई अपडेट आती रहती हैं। अब खबर आ रही है कि इस सीजन तीनों खान यानी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान बतौर गेस्ट शामिल हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification
shahrukh salman and aamir khan will come together in koffee with karan

shahrukh salman and aamir khan will come together in koffee with karan

इस खबर के आने के बाद से फैंस खाफी खुश हैं। टेली चक्कर की रिपोर्ट्स की मानें तो तीनों इस शो पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज से पर्दा उठाते भी नजर आएंगे। वैसे शो से जुड़े कई गेस्ट के नाम सामने आ चुके हैं। इनके अलावा साउथ के कई बड़े एक्टर्स भी इस शो का हिस्सा हो सकते हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना से लेकर केजीएफ 2 स्टार यश भी इस शो का हिस्सा हो सकते है। वहीं इस शो में कई नामी गेस्ट शिकरत करते नजर आएंगे, इनमें बॉलीवुड के न्यूली वेड्स कपल भी शामिल होंगे। इनमें आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल का नाम शामिल है।

बहुत कम बार तीनों को साथ देखा गया है। ऐसे में ये एपिसोड देखना काफी दिलचस्प होगा। इससे पहले तीनों एक न्यूज चैनल के शो में नजर आए थे। आपको बता दें कि शो टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस शो के 6 सक्सेसफुल सीजन हो चुके हैं और यह सातवें सीजन के साथ वापस आ रहा है। इसका आखिरी सीजन 2019 में आया था।

साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर फैंस के निशाने पर थे। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शो को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जनता ने शो की जमकर आलोचना की। साथ ही रैपिड फायर राउंड की आलोचना की और शो पर ऐक्टर को डराने-धमकाने का आरोप लगाया।

कॉफी विद करण को कॉन्ट्रोवर्सी शो के नाम से भी जाना जाता है। इस शो में इंडस्ट्री के बड़े लोग शो की शोभा बढ़ाते हैं और होस्ट करण जौहर के साथ बातचीत करते हैं। इस दौरान कई किस्से कहानियां जन्म लेती हैं साथ ही अभिनेताओं द्वारा कई खुलासे भी किए जाते हैं।