18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शैलेश लोढ़ा से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर पूछा गया सवाल, एक्टर ने दिया ऐसा रूखा जवाब कि सब रह गए दंग

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा शो है जो अधिकतर लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। ये शो 14 सालों से लोगों को हंसाने का काम कर रहा है, लेकिन समय समय हो रहे बदलाव दर्शकों को परेशान कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो को टाटा कह दिया है। अब इसी पर एक्टर ने बात की है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 17, 2022

shailesh lodha react on quitting taarak mehta ka ooltah chashmah

shailesh lodha react on quitting taarak mehta ka ooltah chashmah

हालांकि अभी तक शैलेश और शो के प्रोड्यूसर्स की तरफ से इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया है। फैंस को भी दोनों की तरफ से स्टेटमेंट आने का इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में शैलेश अपने आने वाले शो 'वाह भाई वाह' के प्रमोशन के लिए आए। इस दौरान ई टाइम्स ने एक्टर से शो में उनकी वापसी को लेकर सवाल पूछा। इसपर उन्होंने अपने अजीब जवाब से सबको हैरान कर दिया।

शैलेश ने कहा, 'आज हम यहां वाह भाई वाह के लिए हैं तो सिर्फ उसकी ही बातें करते हैं।' अब शैलेश के इस स्टेटमेंट से समझ नहीं आया कि सच में उन्होंने शो छोड़ दिया है या नहीं। वैसे बता दें कि वह काफी समय से शो में नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं उन्होंने नया शो भी शुरू कर लिया है जिससे लग रहा है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है।

इस बीच शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने शो में दयाबेन की वापसी पर मुहर लगा दी है। मेकर्स दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन शुरू कर चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि जल्द ही दया बेन की वापसी हो और इसके लिए हमने ऑडिशन शुरू कर दिए हैं। आने वाले कुछ महीनों में दया की वापसी हो जाएगी क्योंकि दया बेन के किरदार की ग्रैंड री एंट्री करनी है और इसके लिए थोड़ा समय लगेगा।

लंबे समय से दर्शक दयाबेन की एंट्री का इंतजार कर रहे हैं। अब ये तो कन्फर्म हो गया है कि दयाबेन तो शो में वापस आ रही हैं, लेकिन अब ये पता नहीं है कि दयाबेन के रूप में दिशा वकानी नजर आएंगी या नहीं।